रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता का छलका दर्द, कहा-आज तक किसी ने नहीं दिया सम्मान

फ़िल्मी दुनिया में अभिनेता और अभिनेत्री को हिट उसकी फिल्म से माना जाता है. लेकिन फिल्मों के हिट होने के साथ ही एक और ज़रूरी चीज होती है और वह है सम्मान यानी अवार्ड. हर स्टार को फैंस के प्यार के साथ ही इसकी भी आशा होती है. ऐसे में अब इन दिनों जबरदस्त चर्चा में चल रहे सीरियल रामायण के स्टार कास्ट में से एक अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपना दर्द साझा किया है. जी हां रामायण में राम (Ramayana Ram Arun Govil) का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी और केंद्र सरकार या राज्य सरकार किसी से भी आज तक कोई सम्मान न मिलने का दुःख जताया।

वहीं अब उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही लोगों ने उनको सम्मान दिए जाने की मांग भी कर दी है.

रामायण के राम ने कहा-मुझे आजतक किसी सरकार ने नहीं दिया राजकीय सम्मान

लॉक डाउन के बाद से एक बार फिर दूरदर्शन (Doordarshan) की टीआएरपी में जबरदस्त उछाल आ गई है. इसकी वजह है ‘रामायण और महाभारत” जैसे सीरियल जो इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. इस सीरियल की लोकप्रियता बढ़ने के साथ ही इसमें अभिनय करने वाले कलाकार और अभिनेता भी काफी लाइलाइट में हैं.

इसी बीच अब रामायण में राम (Ramayana Ram) का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल (Arun Govil) ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसको लेकर काफी हलचल देखने को मिल रही है. दरअसल अरुण ने लिखा- “चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है. मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया. और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया.” अरुण गोविल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी उन्हें सम्मान देने की बात उठने लगी थी. वहीं अरुण गोविल के इस ट्वीट के बाद हर कोई उनको सम्मान दिए जाने की बात कर रहा था.

अरुण गोविल ने कहा मुझे अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं

राजकीय सम्मान न मिलने को लेकर ट्वीट किये जाने के बाद काफी हलचल देखने को मिली। इसके बाद अब उन्होंने (Arun Govil) एक और ट्वीट किया और अवार्ड की न पाने की आकांक्षा जताई है. उन्होंने लिखा-मेरा मंतव्य, प्रश्न का उत्तर देना था. कोई अवॉर्ड पाने की आकांक्षा नहीं थी. हालांकि राजकीय सम्मान का अपना अस्तित्व होता है पर दर्शकों के प्यार से बड़ा कोई अवॉर्ड नहीं होता जो मुझे भरपूर मिला है. आप सभी के असीम प्रेम के लिए सप्रेम धन्यवाद. वहीं अब अरुण के इस ट्वीट पर भी काफी प्रतिक्रया आ रही है और यह चर्चा में बना हुआ है.

Leave a Comment