बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ रामदेव इंटरनेशनल कंपनी का मालिक, SBI मलती रह गई हाथ..

बैंकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार होने का सिलसिला जारी है. विजय माल्या, नीरव मोदी समेत तमाम नाम शामिल हैं. वहीं अब इस लिस्ट में एक और नाम (Ramdev International Ltd) जुड़ गया जो कई बैंकों का 400 करोड़ रुपये से अधिक लेकर फरार यानी विदेश भाग गया है. वहीं अब एसबीआई ने CBI को इसकी जानकारी दी और यह मामला सुर्ख़ियों में आ गया.

करोड़ों रुपये लेकर फरार हुआ चावल व्यापारी, एसबी मलती रह गई हाथ

देश के बैंकों से करोड़ों रुपये लोन लेकर उसको बिना चुकाए विदेश भागने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. इस कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है जो एक चावल व्यापारी (Rice Vyapari) बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोप है कि दिल्ली के रहने वाले रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड (Ramdev International LTD) नामक कंपनी के मालिक ने एसबीआई और कुछ दूसरी बैंकों से करीब 400 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. लेकिन उसके खिलाफ चार सालों तक कोई शिकायत नहीं हुई. अब पता चला है कि मालिक विदेश भाग गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई ने कंपनी के मालिक और उसके चार निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीबीआई की जांच में पता चला है इस शख्स ने 6 बैंकों से उधार लिया था और साल 2016 से लापता है. ऐसे में अब यह मामला चर्चा में आते ही लोगों को विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे बड़े भगोड़ों की याद आ गई.

इन बैंकों को लगाया करोड़ों का चूना

जाहिर है इससे पहले भी देश के कई बड़े उद्योगपतियों के नाम इस लिस्ट में शमिल हैं. यह सभी भारत के बैंकों का हजारों करोड़ रुपये लेकर विदेश में जाकर छिपकर रह रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक रामदेव इंटरनेशन ने कुल 414 करोड़ रुपये बैंकों से उधार लिए हैं. जिसमें 173.11 करोड़ एसबीआई से, केनेरा बैंक से 76.09 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 64.31 करोड़ रुपया, 51.31 करोड़ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से, 36.91 करोड़ कारपोरेशन बैंक से और 12.27 करोड़ रुपया आइडीबीआई बैंक से लेकर फरार हो गया है.

Leave a Comment