फ्लाइट में जा रहे थे भल्लालदेव, किसी ने पार कर दिया बैग..Rana Daggubati ने एयरलाइन पर जताया गुस्सा

बाहुबली फिल्म वाले भल्लालदेव तो आपको याद ही होंगे. फिल्म में अपने दमदार रोल से उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया था. वहीं अब अभिनेता (Rana Daggubati) फिर से चर्चा में हैं और इसकी वजह कोई फिल्म नहीं बल्कि उनका गुस्सा है जो एयरलाइन कंपनी पर निकला है. दरअसल राणा दग्गुबती एक कार्यक्रम से लौट रहे थे और वह फ्लाइट में सवार थे. लेकिन जब वह अपने गंतव्य पर पहुंचे तो उनको उनका सामान नहीं मिला. जिसके बाद वह भ’ड़’क गए और सोशल मीडिया पर गुसा जाहिर किया.

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में सवार अभिनेता राणा (Rana Daggubati) का बैग किसी ने पार कर दिया. इससे वह काफी नाराज हुए और उन्होंने गुस्से में आकर सोशल मीडिया का सहारा लिया और जमकर एयरलाइन कंपनी पर भ’ड़ा’स निकाली. राणा ने कहा- इससे खराब एक्सपीरियंस कुछ नहीं हो सकता. जिसके बाद यह मामला हर तरफ छा गया.

Rana Daggubati angry on airlines

इधर राणा के ट्वीट सामने आते ही चारों तरफ प्रतिक्रिया आने लगी. वहीं एयरलाइन कंपनी ने भी ट्वीट कर अभिनेता को जवाब दिया. दरअसल बैग न मिलने और चोरी हो जाने से नाराज राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर लिखा- “भारत का सबसे खराब एयरलाइन.. मेरे लगेज का कुछ अता-पता ही नहीं है.

स्टॉफ के पास इस बात का कोई क्लू भी नहीं है.” राणा यहीं नहीं रूके उन्होंने एक-एक करके कई पोस्ट किये जिसके बाद यह मामला हर तरफ चर्चा में आ गया. राणा ने एयरलाइन कंपनी के कई प्रमोशनल पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए कंपनी को क्रिटिसाइज किया है जिसके बाद कंपनी की तरफ से भी कई जवाब सामने आये.

Rana Daggubati bag missed from Flight

एयरलाइन कंपनी के एक पोस्ट जिसमें लिखा था- “हमारे इंजीनियर जो हर दिन बिना रुके सुरक्षित और सुविधाजनक उड़ानें सुनिश्चित करते हैं.” के जवाब में राणा (Rana Daggubati) ने कहा – “हो सकता है इंजीनियर अच्छे होंगे लेकिन स्टाफ तो क्लूलेस है. आपको कुछ प्रॉपर करने की जरूरत है.” अब यह मामला तेजी से खबरों में है और लगातार लोगों की प्रतिक्रिया आ रही. लेकिन ऐसा लग रहा कि अभिनय ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है जोकि दिखाई नहीं दे रहा. लेकिन इसपर कंपनी का जवाब दिख रहा.

हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati angry on Airlines) के साथ ये असुविधा कहा हुई. खबरों के अनुसार वो हाल ही में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने गोवा पहुंचे थे. राणा के रिसेंट प्रोजेक्ट की बात करें तो वो आखिरी बार तेलुगु फिल्म भीमला नायक में देखे गए थे. इसके अलावा वह कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Leave a Comment