थियेटर में सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब OTT पर आ रहा Animal, जाने कब होगी स्ट्रीम और क्या खास दिखेगा

एनिमल बनकर रणबीर कपूर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. थिएटर में धूम मचाने के बाद अब फिल्म ओटीटी पर आ रही है. दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. थिएटर में देखने के बाद अब दर्शकों को ओटीटी पर कुछ खास भी देखने को मिलने वाला है. जाहिर है इस फिल्म ने जबरदस्त एंटरटेन किया था और बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड बना डाले. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म कब स्ट्रीम होगी और इसमें क्या खास देखने को मिलने वाला है.

इस दिन OTT पर आएगी एनिमल

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल थियेटर में सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी. यही नहीं हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड भी एनिमल के नाम दर्ज हो गया. शाहरुख़ की जवान के बाद अब रणबीर कपूर मेगा स्टारडम की लिस्ट में आ गए.

सिनेमा हॉल में सारे रकोर्ड तोड़ने के बाद अब एनिमल नेटफ्लिक्स (Animal on Netflix) पर आ रही है. जी हां एनिमल फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स ने ख़रीदे थे और अब 26 जनवरी से यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हो जायेगी. दिलचस्प बात यह है की थिएटर में जहां दर्शको को 3 घंटे 24 मिनट की फिल्म देखने को मिली थी. वहीं अब नेटफ्लिक्स पर एक्सटेंडेड वर्जन के साथ करीब 3 घंटे 29 मिनट (Animal OTT version Run Time) की फिल्म देखने को मिलेगी. इसमें कई डायलॉग और दमदार सीन नए नजर आएंगे.

एनिमल लाइफटाइम कलेक्शन

बात करें फिल्म की तो कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड बनाये थे. एनिमल पहली A सर्टिफेकट फिल्म बन गई जिसने 550 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग, मंडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन समेत कई सारे रिकॉर्ड फिल्म के नाम दर्ज हैं. हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म भी एनिमल बन गई है. फिल्म का हिंदी कलेक्शन ही करीब 515 करोड़ रहा है. वहीं साऊथ का मिलाकर फिल्म ने करीब 555 करोड़ की कमाई कर जवान के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई.

Leave a Comment