बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक आलिया और रणबीर की शादी को अभी 2 महीने ही हुए हैं. शादी के बाद से दोनों अपने अपने काम में व्यस्त हो गए हैं और उनको एक साथ टाइम स्पेंड करने का समय कम मिलता है. लेकिन जब भी मिलता है तो वह एक साथ टाइम जरूर स्पेंड करते हैं. जाहिर है पहली बार दोनों एक साथ एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं जो साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है.
तो इस बीच रणबीर ने आलिया से शादी के बाद क्या बदलाव महसूस किये और अब वह कैसा महसूस करते हैं इसपर बात की. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने यह खुलासा किया और मजेदार बात कही है.

बता दें कि, आलिया और रणबीर दोनों अपनी अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. तो वहीं दूसरी तरफ आलिया और रणबीर की एक बड़ी फिल्म भी इस साल आनी है. जिसका प्रमोशन भी हाल ही में रणबीर करते नजर आये थे, यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि मल्टी स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ है.
इस फिल्म में रणबीर आलिया के साथ ही अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन समेत कई अन्य बड़े कलाकार शामिल हैं. यह 9 सितंबर को रिलीज होगी.

तो इस बीच अब आलिया भट्ट से शादी करने के बाद रणबीर की लाइफ में क्या कुछ बदला है या उनकी मैरिड लाइफ कैसी चल रही है. इस पर एक्टर ने खुलकर बात की है.
शादी के बाद कुछ खास बदलाव नहीं हुआ
हाल ही में एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा, ‘हमारी शादी के बाद कुछ खास बदलाव नहीं हुए. हम पिछले पांच सालों से एक दूसरे के साथ हैं और शादी के अगले ही दिन हम दोनों अपने काम पर निकल गए थे. आलिया अपने शू’ट पर चली गई थीं और मुझे मनाली जाना था शूटिंग के लिए.’

रणबीर बोले- अभी नहीं है शादी का एहसास
यही नहीं बातचीत के दौरान एक्टर ने आगे कहा, ‘आलिया इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. जब वह वापस आ जाएंगी और मेरी फिल्म शमशेरा रिलीज हो जाएगी, तब हम दोनों ऑफ लेने का प्लान कर रहे हैं. अभी तो हमें ऐसा नहीं लगता है कि हमारी शादी हो गई है.’ वहीं अब रणबीर का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है जिसको लेकर फैन्स भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे.