Animal Movie Collection: वर्ल्डवाइड 800 करोड़ पार और इण्डिया में भी धुआंधार कमाई जारी.. पढ़ें डिटेल

संदीप रेड्डी वांगा ने फिर से अपना दमदार डायरेक्शन साबित कर दिया. इसके साथ ही अब रणबीर कपूर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए हैं. अब ऑफिशियली उनको सुपरस्टार का टैग मिल गया. वहीं बॉबी देओल का धांसू कमबैक अब उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन गया है. आने वाले समय में एक से बढ़कर एक फिल्म में बॉबी नजर आएंगे. बात करें एनिमल कलेक्शन की तो यह वर्ल्डवाइड लेवल पर 800 करोड़ से अधिक हो गया है. वहीं इण्डिया में भी बम्पर कमाई करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है.

Animal Movie Collection ने बनाया नया रिकॉर्ड

रणबीर कपूर का एनिमल अवतार उनको सुपरस्टार बना गया. अब तक जहाँ रणबीर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 350 करोड़ की कमाई कर पाई थी. लेकिन अब एनिमल ने उनको नया 500 करोड़ क्लब का बादशाह बना दिया है. जिसमे अब तक सिर्फ दो नाम दर्ज हुए हैं, एक शाहरुख़ और दूसरा सनी देओल. लेकिन अब इस क्लब में रणबीर कपूर का नाम भी जुड़ गया है.

जी हां एनिमल मूवी कलेक्शन वर्ल्डवाइड लेवल पर 818 करोड़ (Animal Movie WorldWide Collection) पहुँच गया है. वहीं बात करें इण्डिया कलेक्शन की तो यहाँ भी एनिमल फिल्म अब 500 करोड़ क्लब में एंटर कर गई है. इसके साथ ही रणबीर कपूर के लिए यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. साथ ही उनको सुपरस्टार का ऑफिशियल टाइटल भी मिल गया. दिलचस्प बात यह है की फिल्म की कमाई अभी भी धुआंधार अंदाज में जारी है. यानि अब यह फिल्म इण्डिया में 580 करोड़ का लाइटें कलेक्शन कर लेगी.

Animal Hindi Collection कितना हो गया है?

बात करें हिंदी कलेक्शन की तो इसमें भी एनिमल ने केजीएफ, RRR, टाइगर 3 जैसी बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तो दिया है. हिंदी में एनिमल कलेक्शन 450 करोड़ हो गया है. जोकि अब तक का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस है. इसके ऊपर अभी पठान, जवान और गदर 2 हैं. वहीं इण्डिया लेवल पर बात करें तो RRR, बाहुबली 2, KGF 2, Leo, Jailer और Pushpa शामिल हैं. हालांकि जिस रफ़्तार से एनिमल की कमाई जारी है उससे यह लग रहा है की यह फिल्म आगे भी कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

Leave a Comment