सिस्टम की वजह से अगर कोई होनहार छात्र गैंगस्टर बनता है तो यह समाज का नुकसान है-जिम्मी शेरगिल

शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता जिम्मी शेरगिल एक बार फिर अपना धाकड़ अंदाज दिखाने आ रहे हैं. जी हां जिमी ने ‘रंगबाज फिर से’ के साथ अपना डिजिटल डेब्यू किया है जो एक स्टूडेंट के गैंगस्टर बनने की कहानी है. यह जी 5 की नई वेब सीरीज ‘रंगबाज फिर से’ (Rangbaaz phir se) काफी धांसू नजर आ रही है और इसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. तो वहीं जिम्मी का कहना है कि, अगर कोई छात्र गैंगस्टर बनता है तो यह समाज को बड़ा नुक्सान है.

सिस्टम का शिकार होकर होनहार छात्र गैंगस्टर बना

Rangbaaz phir se jimmy

जी 5 की ओरजिनल सीरीज ‘रंगबाज फिर से’ में जिम्मी शेरगिल का धाकड़ रूप और उनका शानदार अभिनय देखने को मिला है. वेब सीरीज की कहानी राजस्थान की असली कहानी है राजस्थान के कुख्यात डॉन और शराब तस्कर आनंदपाल सिंह के जीवन से प्रभावित यह कहानी वहां की जातिगत राजनीति और उसके प्रभाव पर आधारित है. आपको बता दें कि, इस सीरीज में जिम्मी आनंदपाल का किरदार निभा रहे हैं जिसमे वह काफी प्रभावशाली लगे हैं. वहीं अपने किरदार के दौरान बात करते हुए वह कहते हैं कि, सिस्टम का शिकार होकर अगर कोई छात्र गैंगस्टर बनता है तो यह समाज के लिए काफी नुक्सान देने वाला है.

जिम्मी कहते हैं कि, आनंद स्कूल का एक टॉपर छात्र था तो पढ़कर एक पुलिस वाला बनना चाहता था. लेकिन भ्र्ष्टाचार के कारण वह गैंगस्टर (Rangbaaz phir se) बन जाता है. यह कहानी ही आनंदपाल की है जो इसी सीरीज में बखूबी दिखाई गई है. उसके स्कूल जीवन से लेकर गैंगस्टर बनने और एन्काउंटर तक के किस्से शामिल हैं.

Leave a Comment