सबसे बड़े दानवीर बने रतन टाटा.. संकट से पार पाने के लिए दिए 1500 करोड़ रुपये

देश इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है. चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. वहीं इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने 21 दिनों तक लॉक डाउन का फैसला लिया। इसके इतर देश में मेडिकल व्यवस्थाओं और उपकरण के लिए बड़े उद्योगपति मदद को आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में अब रतन टाटा (Ratan Tata) सबसे बड़े दानवीर बनकर सामने आये हैं और मेडिकल सेवाओं समेत अन्य चीजों के लिए उन्होंने 1500 करोड़ रुपये दान किया है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रतन टाटा (Ratan tata) द्वारा इस तरह की यह कोई पहली मदद नहीं है. जब जब देश में संकट आया है वह मदद के लिए सबसे आगे रहे हैं. वहीं इन दिनों कोरोना के संकट से लड़ने के लिए भी उन्होंने अपना कदम उठाया है.

रतन टाटा ने दान किया 1500 करोड़

कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण से देश में पैदा हुए हालात से निपटने के लिए टाटा ग्रुप आगे आया है. जी हां रतन टाटा (Ratan tata Announce 1500 crore) ने मेडिकल सेवाओं, जरुरी उपकरण, दवाई समेत अन्य चीजों के लिए 1500 करोड़ रुपये देने का एलान किया है. इस धनराशि का उपयोग स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना वायरस से प्रभावितों के लिए आवश्यक मेडिकल सुरक्षा उपकरण, जांच के लिए किट्स की खरीद और उपचार सुविधाओं की स्थापना के लिए किया जाएगा। वहीं इस मदद के एलान को लेकर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा-टाटा ग्रुप देश के लिए हर पल खड़ा रहा है और मुसीबत से निपटने के लिए हमने हर संभव कोशिश की है.

रतन टाटा ने कहा-वह देश के लिए हर पल खड़े हैं और सरकार के साथ मिलकर इस संकट से पार पाने को तैयार हैं. वह कहते हैं देश के जरूरतमंद लोगों और कमजोर तबकों तक मदद पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और इसके लिए वह प्रयासरत हैं.

Leave a Comment