रतन टाटा की देश वासियों से अपील, कहा- सोशल मीडिया पर न फैलाएं न’फरत..दें एक दूसरे का साथ

इन दिनों सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है. जिसके माध्यम से लोग किसी को भी कुछ भी बोल देते हैं. ऐसे में पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया के माध्यम से न’फरत और घृ’णा लोगों के मन में फैली है. इन सब को लेकर अब देश के सबसे बड़े उद्योगपति और महापुरुष रतन टाटा ने देश के लोगों से खास अपील (Ratan tata appeal to social media users) की है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को लेकर जनता से क्या अपील की है.

सोशल मीडिया पर लोग न’फरत फैलाना बंद करें और एक दूसरे का साथ दें

रतन टाटा देश के प्रति हर वक्त अपनी बात रखते हैं. अगर देश पर सं’कट आये तो वह सबसे पहले जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट (Ratan Tata Instagram post) के जरिये देश के लोगों से खास अपील की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट पर लिखा- यह वर्ष किसी न किसी स्तर पर सभी के लिये चु’नौतियों से भरा है. मैं ऑनलाइन स’मुदाय को एक-दूसरे के लिये हा’निकारक होते हुए देख रहा हूं. लोग त्वरित राय बनाकर एक-दूसरे को नी’चा दिखा रहा हैं.”

रतन टाटा अपने पोस्ट में आगे लिखते हैं- “मेरा मानना है कि यह वर्ष विशेष रूप से हम सभी के लिये एकजुट और मददगार होने का आह्वान करता है और यह एक-दूसरे को नी’चे गिरा’ने का समय नहीं है.” एक-दूसरे के प्रति अधिक संवे’दनशी’लता का आग्रह करते हुए उन्होंने अधिक दयालुता, अधिक समझ और धैर्य की आवश्यकता को दोहराया. वहीं अब रतन टाटा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment