गजब: रवीना के पति अनिल की कम्पनी ने मारी बाजी, साऊथ की 4 बड़ी फिल्म को हिंदी में करेंगे डिस्ट्रीब्यूट

इस साल साऊथ की चार बड़ी फिल्म आ रही हैं. इनमे से दो फिल्म तो इतनी बड़ी हैं जिनकी रिलीज के साथ ही एक बड़ी सुनामी बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है. इस बात का अंदाजा हर किसी को है. इसी बीच अब इन चार बड़ी फिल्मों को हिंदी में डिस्ट्रीब्यूशन करने की जिम्मेदारी रवीना टंडन के पति अनिल थडानी को मिल गई है. आइये बताते हैं वो कौन सी चार फिल्म हैं और उनकी कम्पनी का नाम क्या है.

साऊथ की इन चार फिल्म को अनिल थडानी करेंगे डिस्ट्रीब्यूट

जी हां अनिल थडानी जो रवीना टंडन के पति और इंडियन सिनेमा के एक बड़े फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं. अनिल की कम्पनी अब साऊथ की सबसे बड़ी चार फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट करेंगे, उन्होंने इन फिल्मों के प्रोड्यूसर से डील कर ली है. इन फिल्मों में सबसे बाद तूफानी फिल्म Pushpa 2 भी शामिल है.

चार फिल्म जो अनिल डिस्ट्रीब्यूट करने वाले हैं उनके नाम Pushpa 2, Kalki, Devara और राम चरण की Game Changer शामिल है. कल्कि फिल्म प्रभास की सबसे बड़ी फिल्म है जो इंडियन सनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म भी बताई जा रही है. उधर देवारा एनटीआर और जानवी की बिग एक्शन फिल्म है. अब इन चारों सबसे बड़ी मेगा फिल्मों को अनिल की कम्पनी AA Films हिंदी में डिस्ट्रीब्यूट करेगी.

अनिल थडानी इन बड़ी फ़िल्म को डिस्ट्रीब्यूट कर चुके हैं

आपको बता दें की अनिल की कम्पनी हिंदी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी में से एक है. वह अब तक की सबसे बड़ी साऊथ और इंडियन फिल्म बहुबाई से लेकर केजीएफ और हनुमान तक को पहले भी हिंदी में डिट्रिब्यूट कर चुके हैं. अब वो 2024 में भी साऊथ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्मों का जिम्मा भी उठा लिए हैं.

Leave a Comment