टिप टिप गर्ल रवीना टंडन इन दिनों जलवा दिखाती नजर आ रही हैं. कई साल बाद वह फिर से फिल्मों में काफी सक्रिय हो गई हैं. वेब सीरीज में भी वह अपना जलवा दिखा चुकी हैं. तो वहीं उनकी बेटी राशा थडानी भी अब लाइमलाइट में रहती हैं. हालांकि अभी उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है, लेकिन इसकी तैएरी चल रही है. इस बीच उनके लुक्स और स्टाइल अक्सर चर्चा में रहता है. इसी बीच अब रवीना अपनी बेटी के साथ सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने पहंची थीं.
रवीना टण्डन और राशा ने किये सोमनाथ मंदिर में दर्शन
रवीना टंडन किक बेटी राशा भी इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं. अक्सर उनके क्यूट लुक्स और स्टाइलिश अंदाज छाया रहता है. हर कोई उनके लुक्स और अंदाज का दीवाना बनाता जा रहा है. इस बीच अब दोनों सोमनाथ मंदिर (Raveena Tandon Or Rasha At Somnath Temple) में दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान रवीना और राशा दोनों ने भगवान का आशीर्वाद लिया और पूजा अर्चना की.
अब इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर भी चर्चा में बनी हुई हैं. फोटोज में आप देख सकते हैं रवीना और राशा ने माथे पर त्रिपुण्ड तिलक लगाया हुआ है. दोनों महादेव की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. वहीं रवीना ने गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनी हुई है. अब इनकी फोटोज देखकर फैन्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह काफी सुर्खियों में बनी है.
#RaveenaTandon and daughter #RashaThadani embrace divine serenity at Somnath Jyotirlinga, a spiritual journey beyond glamour. pic.twitter.com/M2iSZqjZh4
— TeluguOne (@Theteluguone) January 18, 2024
राशा जल्द करने वाली हैं फिल्म डेब्यू
आपको बता दें, रवीना की बेटी राशा भी अब जल्द अपना फ़िल्मी करियर (Rasha Thadani Debut Movie) शुरू करने वाली हैं. बताया जा रहा है राशा की फिल्म इस साल के एन्ड में आ सकती है. वह सैफ अली के बेटे इब्राहिम के साथ डेब्यू फिल्म में नजर आ सकती हैं. बहरहाल अभी इस फिल्म को लेकर ऑफिशियल एलान नहीं हुआ है. लेकिन राशा इन दिनों अपने लुक्स और अंदाज को लेकर चर्चा में रहती हैं., वह बॉलीवुड पार्टीज और इवेंट में भी नजर आती हैं. जिसकी वजह से उनकी फैन फॉलोविंग भी बढ़ रही है.