बिहार वाले टीचर ‘खान सर’ की फैन हुईं रवीना टंडन, वीडियो शेयर कर कह दी बड़ी बात..

मस्त मस्त गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. जाहिर है लंबे समय बाद एक बार फिर रवीना फिल्मों में एक्टिव नजर आ रही हैं. पिछले कुछ साल में उनकी वेब सीरीज और फ़िल्में आई हैं जिसमे उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया है. इस बीच अब रवीना जिनके खुद लाखों करोड़ों फैन हैं वह अब एक टीचर की फैन बन गई हैं.

यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद रवीना ने उस टीचर का एक वीडियो शेयर कर तारीफ़ की है. जिस टीचर की रवीना ने तारीफ की है वह कोई और नहीं बल्कि, डिजिटल की दुनिया के मशहूर नाम खान सर हैं.

रवीना टंडन ने खान सर को बताया गुरु जी

गौरतलब है कि, अगर आप यूट्यूब पर एक्टिव रहते हैं तो शायद ही आप खान सर का नाम नहीं जानते होंगे. आम तौर पर उनका नाम हर किसी ने सुना होगा या उनके वीडियो देखे होंगे. वैसे तो खान सर बिहार के पटना में कोचिंग क्लास चलाते हैं.

लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी किसी सेलिब्रिटी से कम पॉपुलेरिटी नहीं है. खान सर का असल नाम भी बहुत कम लोग जानते हैं. हालांकि खान सर गोरखपुर के ही रहने वाले हैं.

रवीना टंडन ने खान सर को बताया गुरु जी

वह अपने टीचिंग के अलग अंदाज की वजह से जाने जाते हैं और इसलिए पॉपुलर हैं. अक्सर उनके वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं.

इन दिनों खान सर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो इतना मजेदार है और वायरल हुआ कि, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की नजर इसपर पड़ी. उन्होंने अपने ट्विवटर हैंडल पर इस वीडियो को भी शेयर किया है.

इस वीडियो में खान सर भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा की चर्चा करते नजर आ रहे हैं. जाहिर है, ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ फेम रवीना टंडन को खान सर का यह वीडियो मस्त-मस्त लगा होगा.

तो उन्होंने उनके इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया. रवीना ने वीडियो को शेयर करते हुए बस एक शब्द लिखा है और वो गई ‘गुरु जी’. अब उनकी यह पोस्ट जबरदस्त वायरल हो रही है हजारों लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे.

रवीना टंडन ने खान सर को बताया गुरु जी

बता दें कि खान सर पटना के रहने वाले है और यूट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेस देते हैं. खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण खूब चर्चित रहे हैं. यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए खान सर अभी हाल ही में RRB-NTPC Result मामले में भी खूब चर्चा में आए थे.

उनपर विद्यार्थियों को भ’ड़’काने के आरोप लगे थे. ऐसा भी कहा जा रहा था की उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. इसके बाद यह चर्चा भी हुई थी कि, गिरफ्तारी के डर से वह छुप गए थे.

Leave a Comment