कोरोना से मुक्ति के लिए भाजपा सांसद रवि किशन ने किया हवन, देखें फोटो

पूरे देश में जहां 3 मई तक लॉक डाउन जारी है। तो ऐसे में इस वैश्विक महामारी कोरोना से देश में शांति के लिए गोरखपुर से भाजपा सांसद सह फिल्म अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) हवन कर रहे हैं। रवि किशन ने देश को कोरोनावायरस से मुक्ति दिलाने के लिए अपने मुंबई आवास पर हवन में आहुति देते हुए नजर आए. साथ ही ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि जल्द से जल्द देश को कोरोनावायरस जैसी महामारी से मुक्ति मिल सके।

देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने के लिए रवि किशन ने किया हवन पूजन

आपको बता दें कि इसको लेकर रवि किशन (Ravi Kishan) ने कुछ वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Ravi kishan twitter) पर भी पोस्ट की है। रवि किशन ने बताया है कि भारतीय संस्कृति में हवन का महत्व अभूतपूर्व रहा है। यह वैज्ञानिक तरीके से भी वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए काफी ज्यादा कारगर है। दरअसल यह तस्वीर अक्षय तृतीया वाले दिन की है जब उन्होंने हवन पूजन किया. उन्होंने कहा इसी दिन महाभारत का युद्ध भी समाप्त हुआ था. तो अब यह महामारी खत्म हो और देश में कोरोना से शांति मिल सके इसलिए मैं भी हवन कर रहा हूं.

जनता से घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील की

इतना ही नहीं अपनी बात को उन्होंने आगे बढ़ाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि, प्रकृति और विकृति से ऊपर जब कोई संस्कारित मन सोचता है। यह व्यवहार करता है, तो हमें संस्कृति नज़र आती है अब कोई अपने हक की चीज़ अपनी मेहनत से कमाई चीज अपने लिए जरूरी चीज कम हो या अधिक. अपने हक के हिस्से को बांटा तो वही संस्कृति है और हवन हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है। रवि किशन ने कहा कि कोरोना संकट से आज पूरा देश परेशान है देश का एक-एक नागरिक इस महामारी से जूझ रहा है।

हवन पूजन कार्यक्रम का वीडियो देखने के लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ravikishann/status/1254304629623410689

इसके साथ ही रवि किशन (Ravi kishan) ने देश की जनता से घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील की है। और कहा है कि मुश्किल वक्त है। घर पर लगातार रहना कई लोगों के लिए आसान नहीं है। लेकिन घर के कामों में वक्त दे। अपनों को वक्त दें। इससे आपका वक्त भी आसानी से कट जाएगा और हम सब लोग कोरोनावायरस पर जीत हासिल कर पाएंगे और साथ ही देश की सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का भी पालन करें।

Leave a Comment