भोजपुरी सिनेमा में अ’श्ली’लता का मुद्दा उठाएंगे रवि किशन, ड्र’ग्स मुद्दे को लेकर मचा था बवा’ल

भोजपुर स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में उन्होंने सुशांत राजपूत मौ’त के मामले में ड्र’ग्स एंगल सामने आने के बाद लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा था कि ड्र’ग्स की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है और उन्होंने केंद्रीय सरकार से इस मामले में स’ख्त का’र्रवा’ई करने का आग्रह किया था. इस बयान के बाद काफी हंगा’मा देखने को मिला था. तो अब वह भोजपुरी सिनेमा (Ravi kishan raise voice for Bhojpuri cinema) में दिखाई जाने वाली अ’श्ली’लता को लेकर भी आवाज उठाने वाले हैं.

जी हां ड्र’ग्स मुद्दे पर रवि किशन के बयान को लेकर जया बच्चन व अन्य लोगों ने आ’प’त्ति जताई थी. जिसके बाद यह भी सवाल खड़ा हुआ था कि, क्या रवि किशन खुद अपनी भोजपुरी इंडस्ट्री की फिल्मों में दिखाई जाने वाली अ’श्ली’लता पर भी बोलेंगे। तो अब रवि ने यह फैसला लिया है कि, वह इस मुद्दे पर भी बोलेंगे।

भोजपुरी फिल्म्स में अ’श्ली’लता के खिलाफ आवाज उठाएंगे रवि

बॉलीवुड में ड्र’ग्स के मुद्दे को सदन में उठाने के बाद अब रवि किशन भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी आवाज उठाने वाले हैं. हाल ही में रवि किशन (Ravi kishan raise voice for Bhojpuri cinema) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, वे संसद में भोजपुरी सॉन्ग्स में दिखाई जाने वाली अ’श्ली’लता का मुद्दा भी उठाएंगे और इसके खिलाफ स’ख्त कानून की भी मांग करेंगे. रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी की भाषा हजार साल पुरानी है और इसे करोड़ों लोगों द्वारा बोला जाता है. लेकिन कुछ लोग इस भाषा की छ’वि को अ’श्ली’ल गानों के सहारे खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

Adult scenes in Bhojpuri film songs

उन्होंने आगे कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Ravi Kishan ask to CM Yogi) से भी यूपी में फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड को लेकर भी बात करूंगा. खासतौर पर भोजपुरी भाषा के लिए. रवि किशन का मानना है कि कुछ समय में गोरखपुर फिल्मों की शू’टिंग के लिए ह’ब बन सकता है.

उत्तर प्रदेश में सिनेमा की ग्रोथ

रवि किशन ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में सिनेमा की ग्रोथ सपना यूपी के सीएम और मैंने देखा है और मैं बेहद खुश हूं कि ये सपना जल्द साकार होने जा रहा है. गोरखपुर फिल्मों की शू’टिंग का हब बनेगा खासतौर पर क्षेत्रीय सिनेमा मसलन भोजपुरी सिनेमा के लिए.

Ravi Kishan said I always Stand for Nation

एक वेबसीरीज के 60 एपिसोड्स यहां शू;ट किए जाने हैं और सभी आर्टिस्ट्स पूर्वांचल के होंगे. मेरी डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से बात हुई है और वे एक एक्टिंग और फिल्म इंस्टीट्यूट को ओपन करने का प्लान कर रहे हैं.’

ड्र’ग्स मुद्दे को लेकर मचा था बवा’ल

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले जब रवि किशन ने ड्र’ग्स मुद्दे को सदन में उठाया था. तो उनके बयान को लेकर अगले दिन जया बच्चन ने वि’रोध जताया था. रवि किशन (Ravi Kishan or jaya Bachchan) के इस बयान पर वरिष्ठ एक्ट्रेस जया बच्चन ने ये तक कह दिया था कि कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं, उसी में छे’द करते हैं.

वही डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने रवि किशन पर तं’ज क’सते हुए कहा था कि बॉलीवुड पर नि’शा’ना साधने के अलावा रवि किशन को भोजपुरी के अ’श्ली’ल गानों पर भी बात करनी चाहिए. जिसके चलते एक पूरी पीढ़ी में अ’श्ली’लता का ज’हर भरा गया है. अब रवि किशन ने इस मुद्दे पर भी अपनी बात रखी है.

Leave a Comment