रवि किशन अपने अलग स्टाइल और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वैसे तो वह अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कई खुलासे किये हैं. जाहिर है रवि किशन एक दिग्गज अभीनेता और नेता हैं जिनकी फिल्में आज भी दर्शकों को काफी पसंद आती हैं. वैसे तो अब वह कम ही फिल्म करते हैं, लेकिन बीच बीच में कुछ वेब सीरीज में अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर हैं और फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही अपनी राजनीतिक पारी को भी शानदार अंदाज में चलाने वाले रवि किशन चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स संग खास बातचीत में अपना दुःख बयान किया है.

दरअसल रवि किशन वैसे तो अपने राजनीतिक बयानों को लेकर ख़बरों में रहते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने फिल्म के दिनों को याद किया जिसके बाद वह भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों ने उनके सीधे होने का लाभ उठाया. रवि ने बताया कि मैं फिल्मों में काम कर लेता था, लेकिन कभी पैसे नहीं मांगता था. लोग भी ऐसे थे कि काम करवाने का कई बार पैसे ही नहीं देते थे.

15 साल तक फ्री में की फिल्में
अभिनेता और नेता रवि बताते हैं मेरे पास देखभाल करने के लिए बड़ा परिवार है. अब मैं महंगा ऐक्टर हो गया हूं, मेरी फीस 10 गुनी हो गई है क्योंकि मुझे कई लोगों की देखभाल और सोशल वर्क के लिए अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ते हैं. मेकर्स खुशी-खुशी पे भी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मेरी डेट्स चाहिए. रवि बताते हैं कि, उन्होंने लगभग 15 साल फ्री में काम किया है.

वह कहते हैं- कोई पैसा देता नहीं था और मैं मांग नहीं पाता था, लोगों ने मुझे बहुत यू’ज किया और मेरे मासूम होने का लाभ उठाया. लेकिन तेरे नाम और लक के बाद चीजें बदल गईं, क्योंकि लोगों को मेरा क्रा’फ्ट समझ आया और अब लॉयल फैन बेस है. वह कहते हैं आज तो जलवा ही अलग है हर तरफ से ऑफर आते हैं.
“आज मेरे पास ऑफर्स ही ऑफर हैं “
रवि आगे बताते हैं कि, फिल्म इंडस्ट्री में लगभग दशक बिताने के बाद अब वह काफी खुश हैं. क्यंकि आज उनके पास ऑफर्स की भर’मा’र है. वह बताते हैं, चाहें फिल्में हों, वेब सीरीज हों, भोजपुरी हों या साउथ फिल्में, मुझे हर रोज ऑफर्स आते हैं.

लेकिन मैं बहुत सिलेक्टिव हूं. सच कहूं तो राजनैतिक करियर की वजह से ऐक्टिंग को ज्यादा वक्त नहीं दे पाता लेकिन काम फिर भी हो रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले रवि किशन MX प्लेयर की वेब सीरीज ‘म’त्स्य का’ण्ड’ में नजर आये थे जिसमे रवि दूबे भी थे. यह सीरीज काफी शानदार और धां’सू थी जिसको खूब पसंद किया गया.