जानिए फिल्मों में VFX का इस्तेमाल कर कैसे बदल दी जाती है दुनिया, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी

फिल्मों में आपने अक्सर कई तरह के सीन देखे होंगे जिनको देखकर आप हैरान हुए होंगे। शायद आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल भी आया होगा कि आखिर यह कैसे हुआ और यह किसने किया. तो आपके सवाल का जवाब है वीएफएक्स (VFX in Films)।

दरअसल कई सीन फिल्मों को खास बनाने के लिए जरूरी होते हैं। लेकिन हकीकत में उनको कर पाना मुमकिन नहीं हो पाता है। ऐसे में कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाता है यानी कि दूसरी भाषा में इसको वीएफएक्स (VFX technology in FIlms) का नाम दिया जाता है. ऐसे सींस को शूट करने के लिए नीले हरे पर्दे का इस्तेमाल किया जाता है। इसे स्पेशल रिपोर्ट में हम आपको कंप्यूटर ग्राफिक्स और क्रोमा के इस्तेमाल के बाद ये सीन्स कितना बदल जाते हैं उसके बारे में बताएंगे।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस साल 2013 में रिलीज की गई थी. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था, फिल्म के नाम के मुताबिक फिल्म का काफी हिस्सा ट्रेन में शूट किया गया था। लेकिन हकीकत में भीड़भाड़ वाले इलाके में शाहरुख खान और दीपिका जैसे बड़े सितारों का शूट करना आसान नहीं था. ऐसे में इस फिल्म में क्रोमा का इस्तेमाल किया गया। आपको बताते हैं कि ट्रेन की पूरी शूटिंग रीयल नहीं थी, कुछ हिस्से में क्रोमा का इस्तेमाल किया गया था। इससे ऐसा लग रहा था जैसे कि ट्रेन चल रही है ।

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली आज तक लोगों के जेहन में है। फिल्म ने सिनेमा को एक नया आयाम दिया है। अभिनेता प्रभास ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। फिल्म की शुरुआत में एक हाथ दिखता हैं और साथ में एक बच्चा होता है इस सीन को देखकर थिएटर्स में सभी की सांसे रुक गई थी. लेकिन हकीकत में यह सीन एक पानी की बोतल के साथ शूट किया गया था। आपको बता दें कि फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचाई थी।

साल 2014 में आई सलमान खान, रणदीप हुड्डा, जैकलिन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म किक को दर्शकों का खूब सारा प्यार मिला था। फिल्म के गानों के साथ साथ कई सारे डायलॉग इन लोगों के दिमाग में चढ़ गए थे। फिल्म में सलमान खान डेवल के किरदार में नजर आए थे फिल्म का एक सीन था जिसमें सलमान खान ट्रेन के आगे से साइकिल से उतरकर पैदल चलते हुए नजर आते हैं। इन पर दर्शकों ने खूब ढेर सारी तालियां बजाई थी लेकिन हकीकत में कोई ट्रेन नहीं थी।

साल 2011 में शाहरूख और करीना कपूर स्टारर फिल्म Ra One रिलीज की गई थी। फिल्म में शाहरुख खान का एक सुपर हीरो वाला किरदार था । लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन फिल्म में जमकर सीजी यानी की कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया था।

फिल्मों में शर्ट उतारना बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान का स्टाइल माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक था टाइगर‘ में सलमान के साथ कैटरीना भी नजर आई थी। फिल्म में सलमान ने जोरदार एक्शन करते हुए शर्ट उतारी थी। उस छोटे-से सीन के बाद सोशल मीडिया पर पर ये तस्वीर वायरल हुई थी। जिसमें बताया गया था ये एब्स ग्राफिक्स की मदद से बनाए गए हैं। लेकिन यह बात कितनी सही थी इस पर अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई। आपको बता दें कि सलमान खान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी दमदार बॉडी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Leave a Comment