पूर्व IAS से भि’ड़ीं कंगना, अधिकारी ने लगाई क्लास..कहा- आयोडीन युक्त नमक का सेवन करो बेटा..

देश में इन दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर पहले के मुकाबले काफी घा’तक नजर आ रही है. देश के अलग-अलग शहरों से लगातार हैरान करने वाली तस्वीरें और ख़बरें समने आ रहे हैं. लोग अस्पताल के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं और उनको बेड नहीं मिल पा रहे. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग मोदी सरकार के प्रति काफी नाराजगी जता रहे हैं. इस बीच कंगना ने पीएम का समर्थन करते हुए कुछ ट्वीट किया और वह रिटायर्ड IAS (Ret IAS Surya Pratap takes on Kangana) अफसर से भि’ड़ गई.

दरअसल देश के कई शहरों से सामने आ रही ऑक्सीजन और दवाओं की कि’ल्लत की खबर से लोग काफी नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी के निशाने पर लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जैसे ही पीएम मोदी निशाने पर आए उनके समर्थक सोशल मीडिया पर बचाव में उतर आए. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut or Ret IAS Surya Pratap) ) ने पीएम को फादर ऑफ नेशन बता दिया.

इसके बाद ही ट्विटर पर हैशटैग #भारत_का _वीर_पुत्र_मोदी ट्रेंड करने लगा तो इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए कंगना ने लिखा ‘जब आपके पास दुनिया का सबसे काबिल नेता हो, तो खुद प्रधानमंत्री बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. उनका समर्थन करो, यही हमारा धर्म और कर्म है.

कंगना रनौत के इस ट्वीट पर एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह ने आप’त्ति जताई. रिटायर्ड आईएस अधिकारी ने कंगना के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है कंगना जी, आप प्रधानमंत्री की समर्थक हैं या उनकी धु’र विरो’धी ? क्यूंकि इस वक्त पर उनकी छवि बिगाड़ने के लिए ऐसा ट्रेंड कोई दु’श्म’न ही करवा सकता है. जब चारों तरफ ला’शें ही ला’शें हैं, तब आपका ट्रेंड किसी की ‘मै’यत’ में प’टा’खे फो’ड़ने जैसा कृत्य है. आयोडिन युक्त नमक का सेवन करो बेटा’.

वहीं अफसर और कंगना के बीच शुरू हुए इस सोशल वा’र को लेकर लोग भी चर्चा करने लगे और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आये.

पूर्व IAS यही नहीं रुके उन्होंने अपने अगले कई ट्वीट में कंगना की जमकर क्लास लगाई। तो वहीं कंगना भी कहाँ रुकने वाली थीं. उन्होंने ने भी पलटवार करते हुए जवाब दिया और कहा- अभी जो प्रधानमंत्री है उसे आप काम करने दें. जब आप बन जाइएगा तब आप करियेगा।

जाहिर है यह कोई पहली बार नहीं है जब कंगना का इस तरह से किसी के साथ सोशल मीडिया पर पं’गा हुआ हो, वह अक्सर केंद्र सरकार और मोदी की आलोचना करने वालों से भि’ड़ जाती हैं और उसको सुनाने लगती हैं.

Leave a Comment