देश में एक बार फिर कोरोना की लहर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. इससे काफी लोग परेशान हैं और सोशल मीडिया पर एक दूसरे से मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. कई शहरों में ऑक्सीजन की सम’स्या नजर आ रही है, तो कहीं लोगों को बेड और दवाइयां भी नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में सोनू सूद समेत कई दिग्गज लोग (Rhea Came for Help) जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार पहल कर रहे हैं.
यह सभी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से जुड़कर उनकी मदद कर रहे हैं. इस बीच रिया चक्रवर्ती ने भी मदद को हाथ बढ़ाया है जिनकी पोस्ट अब काफी चर्चा में बनी हुई है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों की मदद पहुंचा रहे लोगों में बॉलीवुड हस्तियां समेत कुछ नेता भी शामिल हैं। जो कि लोगों की मदद करने के लिए अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच अब बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Came For Help) भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गई हैं जो लोगों को मदद की पेशकश कर रही हैं।

दरअसल अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर इसके लिए एक खास स्टोरी शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘इस कठिन समय में यूनिटी बहुत जरूरी है। उन सभी लोगों की मदद करें जिनकी आप कर सकते हैं।
मदद या बड़ी-छोटी नहीं होती हेल्प, हेल्प होती है। मुझे किसी भी तरह की मदद के लिए आप मैसेज कर सकते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगी उसे पूरा करने की। अपना ध्यान रखना, दयालु बने..सभी को मेरी तरफ से प्यार और शक्ति, रिया।’

बता दें कि, रिया चक्रवर्ती पिछले साल काफी सुर्ख़ियों में रही थीं. अभिनेता सुशांत के नि’धन के बाद से वह लगातार लोगों के गुस्से का सामना कर रही थीं. तो वहीं सब मामला ठीक होने के बाद वह सोशल मीडिया पर हाल ही में एक्टिव हुई हैं। अब उन्होंने लगातार देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अपनी ओर से लोगों को मदद ऑफर की है।
सोशल मीडिया यूजर्स भी अब रिया की इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और यह काफी चर्चा में बनी हुई है. आपको बता दें कि, सोनू सूद तो लगातार लोगों की मदद कर ही रहे हैं. इसमें अलावा कई अन्य लोग भी अब लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.