CBI जांच की मंजूरी मिलने के बाद रिया के वकील बोले- सभी मामलों पर रोक लगाए अदालत! यह लोग..

रिया के खिलाफ पहले FIR और अब केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच को मंजूरी दिए जाने के बाद हल’चल बढ़ गई है. अब मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस के बीच जारी घमा’सान भी ख’त्म हो जायेगी। लेकिन यह सब होते ही अब रिया के वकील (Rhea lawyer) सामने आ गए हैं और उन्होंने रिया के खिला’फ हुए सभी मामलों को बंद करने की गुहार कोर्ट से लगाई है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर वकील ने और क्या कहा है.

रिया के वकील बोले- सभी मामलों पर रोक लगाए अदालत

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार के वकील SG तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि मामले की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफा’रिश मान ली गई है. वहीं मंजूरी मिलने के बाद रिया की तरफ से वकील (Rhea lawyer) श्याम दीवान ने कहा है कि एसजी की तरफ से जो कहा गया, यहां वह मामला नहीं है, ऐसे में अदालत रिया की या’चिका पर गौर करे. श्याम दीवान (रिया के वकील) ने सभी मामले पर रोक लगाने की मांग की. श्याम दीवान ने कहा कि एफआईआर ज्यूरि’सडि’क्शन के मुताबिक नहीं है. ऐसे में अदालत पूरे मामले पर रोक लगाए.

रिया ने अपने ऊपर दर्ज हुए केस के बाद कोर्ट में दायर की थी एक याचिका

दरअसल आपको बता दें कि, हाल ही में रिया ने अपने ऊपर दर्ज हुए केस के बाद कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. रिया ने इस याचिका में अपने ऊपर लगाए गए आरो’पों को गलत और बेबुनियाद बताया था. तो इसी याचिका पर कोर्ट से वकील (Rhea Lawyer demands to close All case) ने गुहार लगाई है कि, वह इसपर ध्यान दें और जल्द फैसला सुनाएँ। ऐसे में अब देखना होगा कि, आखिर आने वाले दिनों में कोर्ट इस याचिका को लेकर क्या कदम उठाता है.

Leave a Comment