रिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा,बिहार में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने की लगाई गुहार

सुशांत और रिया से जुड़े अब रोजाना नए नए खुलासे हो रहे हैं. रिया के खिलाफ FIR दर्ज होते ही अब एक एक कर राज सामने आ रहे हैं. तो वहीं अब रिया ने FIR दर्ज होने के बाद अब रिया ने नया दांव खेला है. दरसअल रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी (Rhea Raise PIL in Supreme court) दाखिल कर अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.

साथ ही गुहार लगाई है कि, बिहार में जो केस दर्ज किया गया है उसको ट्रांसफर किया जाए. इसके पीछे रिया ने एक वजह भी बताई है.

रिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

जी हां सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शि’कायत के बाद अब पहली बार रिया सामने आई है. दरसअल रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अर्जी दाखिल (Rhea Raise PIL in Supreme court) कर मांग की है कि, बिहार में दर्ज एफआईआर की जांच को मुंबई ट्रांसफर किया जाए. साथ ही अपनी याचिका में रिया चक्रवर्ती ने दावा किया है कि वह निर्दो’ष हैं और उन्हें फं’साया गया है. याचिका में यह भी दावा किया गया है कि वह सुशांत के साथ लिव-इन रिले’शनशिप में थीं. ऐसे में अब रिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दौर की गई याचिका के बाद हलचल और बढ़ गई है. ऐसे में अब देखना होगा की आखिर कोर्ट की तरफ से इसपर क्या जवाब आता है.

Rhea Raise PIL in supreme court

दरअसल रिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल (Rhea Reach Supreme court) कर यह कहा कि, एक ही केस दो दो राज्यों में कैसे चल सकता है. जब मुंबई में इसकी जांच पहले से ही चल रही है तो फिर बिहार में भी जांच हो यह जरुरी नहीं।

Leave a Comment