रिहा होने के बाद रिया पहुंची पुलिस स्टेशन, सामने आई तस्वीर.. जानें आखिर अब क्यों थाने गई रिया

रिया की 7 अक्टूबर को जमनात मिली और इसके बाद वह जेल से रिहा होकर अपने घर पहुंची। तो इसके बाद वह एक बार फिर पुलिस स्टेशन (Rhea reach Police station after got Bail) में नजर आई जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तो वहीं अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि, आखिर अब फिर से रिया मुंबई पुलिस के पास क्या करने गई है.

तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला। जमानत मिलने के बाद रिया फिर से पुलिस स्टेशन क्यों गई और इसके पीछे क्या वजह है. जाहिर है रिया को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. जिसके बाद एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात कह दी.

रिया फिर पहुंची पुलिस स्टेशन

जी हां जमानत मिलने और जेल से रिहा होने के बाद एक बार फिर रिया आज मुंबई पुलिस के पास पहुंची। रिया (Rhea reach Police station after got Bail) की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. तो वहीं इस खबर के सामने आने के बाद लोगों के मन में सवाल आ गया कि, आखिर रिया फिर से क्यों पुलिस स्टेशन गई. दरअसल बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया को कुछ शर्तों पर जमानत दी है. कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि, रिया रोज अगले 10 दिन तक मुंबई पुलिस के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी।

(Rhea reach Police station after got Bail

इसी को लेकर आज एक बार फिर रिया पुलिस स्टेशन गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश में यह कहा गया है कि, रिया अपने नजदीकी किसी भी पुलिस थाने में जाकर उपस्थिति दर्ज करा सकती हैं.

10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करेंगी रिया

आपको बता दें कि, मुंबई हाईकोर्ट ने रिया को उनका पासपोर्ट जमा करने, 10 दिनों तक पुलिस के पास रिपोर्ट करने की शर्तों के साथ जमानत दी है. तो वहीं रिया की रि’हा’ई के बाद पत्रकारों के लिए पुलिस की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की. मुंबई पुलिस उपायुक्त ने संवाददाताओं को बताया ‘आप किसी भी सेलिब्रिटी, एडवोकेट या किसी भी ऐसे व्यक्ति के वाहन का पीछा नहीं कर सकते जिसका आप इंटरव्यू करना चाहते हैं. आप अपने जीवन, उस व्यक्ति या सड़कों पर चलने वाले सामान्य लोगों के जीवन को ख’त’रे में नहीं डाल सकते. यह एक अप’रा’ध है.

हम केवल ड्राइवर ही नहीं बल्कि उसे उक’सा’ने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी का’र्रवा’ई करेंगे.’ वहीं अब पुलिस की यह गाइडलाइन और चेतावनी हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.

जेल में कै’दि’यों को योग सिखाती थी रिया

बॉमबे हाई कोर्ट द्वारा बे’ल दिए जाने के बाद रिया अब अपने घर पहुंच गई हैं. इसी बीच रिया के जेल से बाहर आने के बाद उनके वकील सतीश मानशिंदे ने एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नफ’रत भरा कैंपेन चलाया गया. क्योंकि वह सुशांत से प्‍यार करती थीं। लेकिन वह बंगाल की बा’घिन है और वापस ल’ड़े’गी।

यही नहीं रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने यह भी बताया कि, रिया चक्रवर्ती ने जेल में अपने द‍िन कैसे का’टे। उन्‍होंने बताया कि जेल में वह योगा क्‍लास आयोजित करती थीं और उनके साथ जेल में बंद महिला कै’दि’यों को भी वह योगा सिखाती थीं। मानशिंदे ने कहा कि वह खुद रिया को देखने जेल गए थे। ऐसे में अब रिया के वकील खुलकर सामने आ गए हैं और रिया के खिलाफ बोलने वालों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं यह भी जानकारी सामने आ गई कि, आखिर रिया ने जेल में अपना समय किस तरह से व्यतीत किया।

एक लाख रुपये के मुच’लके पर रिया को मिली बेल

सुशांत मामले में ड्र’ग्स केस सामने आने के बाद एनसीबी के शि’कं’जे में आई रिया अब रिहा हो गई हैं. बॉमबे हाई कोर्ट ने रिया को बहुत बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी. करीब एक महीना जेल में रहने के बाद अब वह बाहर आ गई।

Mumbai Police stand with Rhea

बताया जा रहा है कि, रिया को एक लाख रुपये के मुच’लके पर रिहा किया गया है. लेकिन शौविक और अन्य अभी भी जेल में ही रहेंगे। हालांकि बताया जा रहा है कि, रिया के साथ ही दीपेश सावंत को जमानत दे दी गई है.

घर लौटकर रिया ने पेरेंट्स को कही ये बात

तो वहीं एक महीने बाद जब रिया घर पहुंची तो उसके बाद परिवार की तरफ से प्रतिक्रिया आई. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में, रिया की मां ने 28 दिनों के बाद घर लौटने पर अपनी बेटी की प्रतिक्रिया का खुलासा किया। रिया की मां, संध्या चक्रवर्ती ने कहा कि जब उनकी बेटी घर लौटी, तो सबसे पहले उसने अपने माता-पिता से कहा, ‘आप लोग दुखी क्यों दिख रही हो, हमें मजबूत होना है और ल’ड़ना है।’

रिया की मां ने बताया कि कैसे मानसिक और शारीरिक रूप से ह’म’ले झे’लने के बावजूद, उनकी बेटी ने अपनी ग’रि’मा बनाए रखी।

Leave a Comment