ED और CBI की का’र्रवाई से घब’राई रिया, कहा- मैंने कुछ नहीं किया है.. मैं बेक’सूर हूं..

सुशांत मामले में अब रिया पर लगातार शि’कं’जा क’सता नजर आ रहा है. ईडी से लेकर सीबीआई अब रिया से पूछताछ करने जा रही है. ईडी ने तो पूछताछ (ED Interrogate Rhea) शुरू भी कर दी जिसमे रिया (Rhea) ने बहुत कुछ छु’पाया है.

इसी बीच अब रिया ने अपने बचाव (Rhea said she is Inno’cent) में बड़ा बयान दिया और कहा कि, वह एक अच्छे परिवार से आती हैं उनपर बेव’जह आरो’प लगाए जा रहे हैं. साथ ही पैसों को लेकर भी बड़ी बात कही है.

रिया ने कहा मैं एक अच्छे परिवार से आती हूं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने अपने बचा’व में कहा कि वह एक अच्छे परिवार (Rhea said i Belong ton Good family) से आती हैं, उनके पिता के पास पहले से ही उनके लिए बहुत बड़ी बच’त है और वह बॉलीवुड फिल्मों से भी अपनी कमाई कर रही हैं। यह सब बातें तब सामने आई जब ईडी रिया से सुशांत के पैसों को लेकर सवाल कर रही थी.

Rhea Blame Sushant family

साथ ही रिया ने ED के अधिकारियों से बातचीत (ED Interrogate Rhea) में कहा कि, सुशांत का परिवार चाहता था कि सुशांत रिया से ब्रे’कअप कर ले। लेकिन सुशांत रि’श्ते को निभाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। रिया ने कहा है कि सुशांत के बह’नोई इस सारी सा’जिश के पीछे हैं।

सुशांत का परिवार इंश्यो’रेंस के पैसे हा’सिल करना चाहता है

मीडिया रिपोर्ट के अगर मानें तो रिया ने उन सभी आरो’पों को सिरे से खा’रिज करते हुए खुद को बे’गु’नाह (Rhea said I am Innocent) साबित किया है। अपने बयान में रिया ने सुशांत की फैमिली पर आरो’प (Rhea Blame Sushant family) लगाते हुए कहा है कि अभिनेता का परिवार इंश्यो’रेंस के पैसे हासिल करना चाहता है। इसलिए उन्हें फं’साया जा रहा है। रिया ने दावा किया है कि सुशांत का परिवार उन्हें फं’साकर सुशांत के बी’मे के पैसों का दावा पे’श करना चाहता है।

Sushant staff expose Rhea

रामदास अठावले बोले- मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं

जाहिर है सुशांत के लिए सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता तक आवाज उठा रहे हैं. तो अब इस कड़ी में केंद्रीय मंत्री ने भी सुशांत मामले में मुंबई पुलिस पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग कर दी है. वह और कोई नहीं बल्कि रामदास अठावले हैं. उन्होंने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच होनी ही चाहिए. जब तक CBI जांच नहीं होगी कुछ भी स्पष्ट नहीं होगा. मुंबई पुलिस ने इस मामले में इतने दिन लगाए हैं. इस केस में हमारा मुंबई पुलिस पर विश्वास नहीं है.”

बाबा रामदेव ने भी की न्याय की मांग

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए एक के बाद एक लोग आवाज उठा रहे हैं. इसी बीच अब योगगुरु बाबा रामदेव ने भी सुशांत के लिए आवाज बुलंद की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें रामदेव समेत कुछ लोगों को यज्ञ करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के कैप्शन में बाबा रामदेव ने लिखा- मैंने श्री सुशान्तजी के परिजनों से बात की, उनका द’र्द सुना तो मेरी भी रू’ह कां’प उठी, हम सब पतंजलि में उस दि’वंगत आ’त्मा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं, सुशान्त राजपूत और उनके परिजनों को न्याय मिले. वहीं अब रामदेव का यह ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है और हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

Leave a Comment