CBI के ए’क्शन में आते ही घब’राने लगीं रिया! कहा- यह कैसे हो सकता है..यह कानून के खिलाफ है..

सुशांत के फैंस को जहां अब इन्साफ की आशा दिख रही है. तो वहीं रिया अब घबराती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल अब सीबीआई की कार्र’वाई शुरू हो गई है और इसके साथ ही अब रिया की घब’राहट (Rhea said CBI Investigation is against Federalism) Rhea भी बढ़ती दिख रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने इसको कानून के खिलाफ बताया है और कहा कि, यह बिलकुल भी सही नहीं हो रहा है. साथ ही उन्होंने कई और बड़ी बातें कहीं हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर रिया ने क्या क्या कहा है.

सीबीआई की कार्र’वाई को रिया ने बताया कानून के खिलाफ

जी हां रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) जो खुद पहले गृह मंत्री से अनुरोध कर रही थीं कि, मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. वह अब घब’राने (Rhea Start Crying) लगी हैं. रिया की घब’राहट इसी से पता चलती है कि अब वह सीबीआई को केस सौंपे जाने को कानून के खि’लाफ (Rhea said CBI Investigation is against Federalism) बता रहीं हैं. दरअसल रिया ने कहा है कि, सीबीआई (CBI) को इस मामले से तब तक दूर रहना चाहिए, जब तक कि सर्वो’च्च न्यायालय अपना फैसला नहीं दे देता.

Rhea lawyer demands to close all the cases

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सीबीआई ने बिहार सरकार के एक अनुरोध के बाद रिया चक्रवर्ती और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रिया ने गुरुवार शाम को एक बयान में इस केस में सीबीआई जांच को किसी भी ज्ञा’त का’नूनी सिद्धांतों से परे और राष्ट्र के सं’घीय ढां’चे को प्रभा’वित करने वाला और पूरी तरह से अ’वैध बताया है. तो अब रिया का यह बयान काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Leave a Comment