अब अमेरिका की सड़कों पर उतरीं रियाना, एशियाई लोगों के समर्थन में किया प्रदर्शन! जाने पूरा मामला

दुनिया भर में मशहूर पॉप सिंगर रियाना (Rihanna support Asian Peoples) इन दिनों फिर चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल इस बार रियाना सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसको लेकर चर्चा कर रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर अब रियाना कहां प्रदर्शन करने लगी. तो हम आपको बताते हैं कि, यह मामला है अमेरिका का जहां रियाना ने एशियाई लोगों के लिए आवाज उठाते हुए सड़क पर आई हैं.

बताया जा रहा है कि, यूएस में चल रहे अमेरिका-एशियाई सांप्र’दायिक आंदोलन में रियाना ने अपना समर्थन दिया है. उनके साथ कई लोग भी हैं जो अपने- अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि, रियाना भारत में तब सुर्ख़ियों में आई थीं जब उन्होंने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट कर दिया था.

इसके बाद कई लोगों ने उन्हें भारत के आंतरिक मामले में दखल न देने की सलाह दी थी. तो वहीं कई लोगों ने उनकी बेबाकी का खुलकर समर्थन भी किया था. इस बीच अब रियाना की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पॉपस्टार न्यूयॉर्क शहर में एशियन समुदाय के प्रति नफ’रत दिखाने वालों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करती दिख रही हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में रियाना अपने हाथ में हरे और गुलाबी रंग का प्ले कार्ड लिए नजर आ रही हैं. जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- ‘Stop Asian Ha’te.’ यानी ‘एशियाई मूल के खिलाफ नफ’रत फैलाना बंद करो. इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे आप रियाना को देखकर पहचान नहीं पाएंगे। वह अपने हाथों में प्ले कार्ड ली हुई हैं. साथ ही कुछ बोलती नजर आ रही हैं.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/TheShadeRoom/status/1379096695800221700

एशियाई मूल के समर्थन में सड़क पर उतरीं रियाना
Image Credit: Google

इस दौरान रियाना ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है और लेदर जैकेट और ओवरसाइज्ड टी-शर्ट पहन रखा है. जिसमें देखकर रियाना को पहचानना मुश्किल हो रहा है. इस विरोध प्रदर्शन में रियाना के साथ उनकी असिस्टेंट Tina Troung भी नजर आईं. बता दें कि, 10,000 से अधिक एशियाई-अमेरिकी “स्टॉप-एशियन-हे’ट” रैली के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित हुए थे.

Leave a Comment