अपने बेबाक बयानों के लिए फेमस थे ऋषि कपूर, अवॉर्ड खरीदने और अफेयर सहित किए थे कई खुलासे

अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) हमेशा अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते थे। कई इंटरव्यू, ट्विटर पोस्ट में वह बेबाकी से अपनी राय रखते थे। यहां तक कि जब उन्होंने अपनी किताब लिखी तो उसमें भी उन्होंने कई सारे खुलासे किए। अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी किताब का नाम भी खुल्लम-खुल्ला रखा। ऋषि कपूर अपनी किताब में कई तरह की बातें कही है। चलिए आपको बताते हैं उन्होंने अपनी किताब में आखिर कौन-कौन से खुलासे किए हैं।

जब मैंने खरीदा था अवार्ड

मीना अय्यर के साथ मिलकर लिखी किताब में उन्होंने बताया था हां मैंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा और इसीलिए अमिताभ बच्चन नाराज हो गए थे। ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने बॉबी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड खरीदा था। वह भी सिर्फ 30 हजार रूपए में। इतना ही नहीं ऋषि कपूर बताते हैं कि अमिताभ बच्चन इस लिए उनसे काफी समय तक नाराज थे। क्योंकि उन्हें लगा कि वह ज़ंजीर के लिए अवार्ड जीतेंगे।

पिता को लेकर भी खोले राज

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में लिखा था-कि मेरे पिता राज कपूर 28 साल के थे और पहले ही हिंदी सिनेमा के शो मैन का खिताब पा चुके थे। उस वक्त वह प्यार में भी थे। दुर्भाग्य से मेरी मां के अलावा किसी और के। उनकी गर्लफ्रेंड उनकी कुछ हिट आ’ग, बरसात और आवारा में उनकी हीरोइन भी थी।

राज कपूर के अफेयर पर जब खुलकर कही बात
वैजयंती माला राज कपूर के साथ अफेयर्स से हमेशा इनकार करती रही। लेकिन ऋषि कपूर लिखते हैं कि मुझे याद है जब पापा वैजयंती माला के साथ इंवॉल्व थे. तो मैं मम्मी के साथ मैरीन ड्राइव के नटराज होटल में शिफ्ट हो गया था। होटल से हम लोग 2 महीने के लिए चित्रकूट अपार्टमेंट में चले गए। जो पापा ने मेरी मम्मी और हमारे लिए खरीदा था।

दाऊद इब्राहिम से मुलाकात पर कहीं बातें
दाऊद इब्राहिम से मुलाकात को लेकर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Unknown Facts) ने लिखा था-दाऊद सफेद रंग की शानदार इटालियन ड्रेस में आया और उसने गर्मजोशी के साथ हमारा स्वागत किया। उसने माफी मांगने के अंदाज़ में कहा -मैंने आपको चाय के लिए इसलिए बुलाया। क्योंकि मैं श’राब नहीं पीता फिर हमारा चाय बिस्किट पर बातों का सिलसिला तकरीबन 4 घंटे तक चला। उसने बहुत ही चीजों के बारे में बात की। अपनी कुछ अपराधिक गतिविधियों के बारे में भी। जिसके लिए उसे कोई पछतावा नहीं था।

Leave a Comment