महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल में इस अभिनेता के भाई ने भी ली मंत्री पद की शपथ, देखें तस्वीर

महाराष्ट्र में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद एक बार फिर नए मंत्रिमंडल का गठन हुआ है. उद्धव ठाकरे के बेटे के साथ ही बॉलीवुड के एक अभिनेता के भाई (Ritesh deshmukh Brother) ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. अब आप सोच रहे होंगे की आखिर वह कौन सा अभिनेता है जिसके भाई ने मंत्री पद की शपथ ली है. तो वो हैं महाराष्ट्र के पूर्व मुख़्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख जिन्होंने नए मंत्रिमंडल में शपथ ग्रहण की है.

रितेश देशमुख के भाई ने ली मंत्री पद की शपथ

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के तीन बेटे हैं, जिनमे एक बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख हैं और अन्य दोनों भाई रियासत में मिली राजनीती को आगे बढ़ा रहे हैं. इनमे नाम हैं अमित और धीरज देशमुख। दोनों ही भाइयों ने एक बार फिर जीत हासिल करते हुए महाराष्ट्र में अपना परचम लहराया है. तो वहीं अमित देशमुख ने जीत हासिल करने के बाद महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट में भी शामिल हुए हैं.

रितेश के भाई अमित देशमुख (Ritesh Deshmukh Brother) ने लातूर सिटी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी शैलेश गोविंद को 40 हजार वोटों से शिकस्त दी है. अमित देशमुख लगातार तीसरी बार इस सीट से किस्मत आज़मा रहे थे. इस चुनाव में उनकी हैट्रिक पूरी हो गई है. लातूर जिले में लंबे समय से देशमुख परिवार का दबदबा रहा है. ऐसे में अब हैट्रिक लगाने के साथ ही अब वह मंत्री मंडल में भी शामिल हो गए हैं.

कॉमेडी फिल्मों में रहा है रितेश का जलवा

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मरजावां में विलेन के रूप में नजर आने वाले अभिनेता रितेश देशमुख अपनी शानदार एक्टिंग और कॉमेडी वाले किरदारों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म में उन्होंने अपने निगेटिव किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था. तो वहीं उनकी चर्चित फिल्मों में कुछ नाम शामिल हैं जैसे ‘मस्ती, क्या कूल हैं हम’. वहीं उनके दोनों भाई अपने पिता के द्वारा विरासत में मिली राजनीति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

Leave a Comment