RJD नेता मनोज झा का बड़ा बयान- बस 6 महीने के लिए CM बने हैं नितीश..उसके बाद देखिए क्या होता है

बिहार में आज शपथ ग्रहण समारोह हुआ और एक बार फिर नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सातवीं बार है जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इन सब के बीच राजद नेता मनोज झा (RJD Leader Manoj Jha) ने बड़ा दवा किया और कहा कि, नीतीश कुमार बस 6 महीने के लिए ही सीएम बने हैं.

नितीश के साथ ही दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. रेनू देवी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही एक इतिहास रच दिया है. वहीं इस शपथ ग्रहण समरोह में विपक्ष के नेता शामिल नहीं हुए और उन्होंने इसका ब;हि’ष्कार किया।

मनोज झा बोले- 6 महीने बाद गिर जाएगी नितीश सकरार

जी हां एक तरफ़ जहां नितीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर फिर से शपथ ली. तो वहीं विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. नितीश के लंबे समय तक सीएम पद पर टिके न रहने की बात कहने के बाद एक बार फिर राजद नेता मनोज झा (RJD Leader Manoj Jha claim Tejsvi become CM) ने बड़ा बयान दिया है. न्यूज 24 संग ख़ास बातचीत में मनोज झा ने कहा- बस 6 महीने के लिए ही नितीश कुमार सीएम बने हैं. उसके बाद देखिएगा इनकी सरकार गिर जाएगी।

मनोज झा बोले- 6 महीने बाद नीतीश सीएम नहीं रहेंगे

मनोज झा आगे कहते हैं – नीतीश कुमार कुछ कह नहीं पाए, और कुर्सी का मोह उनको बोलने से बचता रहा. लेकिन यह मामला बस 6 महीने का ही है. उसके बाद नितीश सरकार गिर जायेगी और फिर तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे। उन्होंने दवा किया है कि, बस 6 महीने बाद तेजस्वी यादव सीएम पद संभालेंगे।

तेजस्वी यादव ने भी दी शुभकामनाएं

नितीश कुमार को तेजस्वी यादाव ने भी ट्वीट पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेशित की हैं. उन्होंने कहा, ”आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे.”

Tejasvi yadav congratulate nitish Kumar

आज राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद थे. वहीं विप’क्षी दलों ने समारोह का बहि’ष्का’र किया.

पुष्पम प्रिया ने दी नितीश कुमार को शुभमनायें

प्लुरलस पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया ने भी उनको बधाई व सुभकामनायें दी. पुष्पम ने लिखा- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को नये कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। वहीं अब पुष्पम के इस पोस्ट पर भी कई लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रया दे रहे हैं. जाहिर है पुष्पम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी लोकप्रियता भी काफी अधिक है.

हम चाहते तो हम भी खेल करके जीत जाते

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Congress Leader Sajjan singh Blame EVM) ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उपचुनाव के नतीजों को पलटने और राज्य में सत्ता में बने रहने के लिए “ईवीएम जादूगर” का सहारा लेने का आरोप लगाया है।

Sajjan singh on BJP

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं नकारात्मक राजनीति नहीं करता। लेकिन पहली बार, मुझे लगा कि भाजपा बिहार और मध्य प्रदेश में अपने पक्ष में ईवीएम का दुरु’प’योग कर रही है। लोगों के बॉ’डी लैंग्वेज से लग रहा था कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बिहार में तेजस्वी यादव के साथ जनता खड़ी है।” चुनाव में ईवीएम से धां’ध’ली का आरोप लगाते हुए उन्होंने केवल बैलट पेपर के जरिए वोटिंग कराने की भी मांग की है।

ईवीएम के जादूगरों ने बदले चुनाव के नतीजे

तो वहीं सज्जन वर्मा ने ईवीएम का इस्तेमाल न किये जाने को लेकर विदेशों का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा, “अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस जैसे विकसित देशों ने ईवीएम का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। हम इसे क्यों नहीं रोक रहे हैं? राजनीतिक दल और नेता भी यही मांग कर रहे हैं। जिस दिन बैलेट पेपर से चुनाव होंगे, भाजपा अपनी जगह जान जाएगी।” उन्होंने कहा, “ईवीएम के कुछ जादूगरों ने भी चुनाव के दौरान हमसे संपर्क किया था।

उन्होंने सभी 28 सीटों पर हमें जीत दिलाने की पेशकश की, लेकिन हम गांधी जी की पार्टी से होने के नाते, लोगों को धो’खा देकर या ब’ल’ प्रयोग करके सत्ता हथि’याना नहीं चाहते।”उन्होंने कहा, “लोग पूछते हैं कि कांग्रेस के नौ उम्मीदवार कैसे जीते। यह नि’शा’ना बनाया गया था।

Leave a Comment