लंबे समय बाद मुंबई लौटे रॉकी भाई यश, कहा- पहले साउथ फिल्मों का मजाक बनाया जाता था और अब..

रॉकी भाई के नाम से देश भर में मशहूर हो चुके यश इन दिनों मुंबई आये हैं. KGF 2 की रिलीज और ऐतिहासिक सफलता के लंबे समय बाद यश (Rocky Bhai) मुंबई में हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि उनको कई बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से ऑफर दिए जा रहे हैं. इस सिलसिले में मीटिंग जारी हैं. तो उधर यश ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात जाहिर कर दी. अभिनेता ने साउथ सिनेमा की सफलता को लेकर बड़ी बात कही है जो अब चर्चा में बनी हुई है.

जाहिर है KGF 2 से यश (Rocky Bhai Yash) की दुनिया बदल गई. वह इस फिल्म की ऐतिहासिक सफलता के साथ ही देश के बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे और अब तो उनके करोड़ों चाहने वाले हैं. फिल्म न सिर्फ साउथ में बल्कि हिंदी में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ नंबर 1 पर अपना सिक्का कायम किया. अब साउथ की फिल्मों का क्रेज भी बढ़ रहा.

Rocky Bhai on South cinema

रॉकी भाई यश ने बता दी दिल की बात

जाहिर है साउथ फिल्मों की सफलता के साथ ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को असफलता हाथ लग रही. हालांकि ऐसा भी नहीं कि सारी साउथ की फिल्में हिंदी में सफल हो रही हैं. कुछ ही फिल्मों को दर्शक पसंद कर रहे. लेकिन Pushpaa और KGF 2 ने अलग लेवल का रिकॉर्ड सेट कर दिया.

इसके बाद से साउथ Vs बॉलीवुड की डिबेट चल रही है. साथ ही पहले जिस तरह से साउथ की फिल्मों को उतना नाम नहीं मिलता था वह अब मिलने लगा है. अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रॉकी भाई (Rocky Bhai on South Cinema) ने भी इससे जुड़े सवाल पर दिलचस्प बात कही जो वायरल हो रही है. यश ने कहा कि सालों से नॉर्थ फिल्मों में साउथ को बहुत गलत तरीके से दिखाया है. ऐसा था कि साउथ का मजाक ही बनाया जाता था, लेकिन फिल्म बाहुबली की सक्सेस के बाद चीजें बदलीं.

Rocky Bhai on South cinema Success

यश ने बताया पहले क्यों नहीं चलती थीं साउथ की फिल्में

दरअसल रॉकी भाई ने इंडिया टुडे कॉन्कलेव के दौरान कहा- ’10 सालों से हमारी डब फिल्में नॉर्थ इंडिया में काफी पॉपुलर थीं. लेकिन उन्हें तब अलग नजरिए से देखा जाता था. लोग साउथ फिल्मों का मजाक बनाते थे. लोग कहते थे ये क्या एक्शन है, उ’ड़ रहा है सब, ऐसे सब शुरु हुआ और फिर वे धीरे-धीरे इससे जुड़े और अब इस आर्ट फॉर्म को समझने लगे. दिक्कत यह थी कि हमारी फिल्मों को कम प्राइज में बेचा जाता था. लोग बु’री क्वालिटी में डब करते थे और इसी वजह से फिल्म बु’री तरह प्रेजेंट होती थी.’

यह भी पढ़ें: KGF वाले Yash के पिता हैं बस ड्राइवर, गांव में हुआ जन्म और आज दुनिया भर में बन गए बड़ा नाम..

रॉकी भाई ने राजामौली का जताया आभार

अभिनेता यश (Rocky Bhai on South cinema) ने कहा कि अब लोग साउथ फिल्मों को समझ रहे हैं और इसका पूरा क्रेडिट एस एस राजामौली को जाता है. उनकी वजह से ये बदलाव आए हैं. यश ने आगे कहा, ‘लोग अब हमारी डब फिल्मों से फैमिलियर हुए. अगर आपको पहाड़ तोड़ना है तो उसके लिए लगातार काम करना होगा. बाहुबली ने यहां वो काम किया. केजीएफ को एक अलग इन्टेंशन के साथ किया है. केजीएफ हमने लोगों को इंस्पायर करने के लिए की. लोगों ने अब साउथ फिल्मों को नोटिस करना शुरू किया. अब एक के बाद कई फिल्में काफी अच्छा कर रही हैं.

Leave a Comment