बहुत बड़ी तैयारी के साथ आ रहे हैं रोहित शेट्टी, बोले- सिंघम से 10 गुना बड़ी और धांसू होगी Singham Again

बॉलीवुड के सिंघम फिर से लौट रहे हैं. इस बार तयारी बहुत बड़ी है और धमाल भी धांसू होगा. जब सिंघम रिलीज होगी तो बड़े बड़े रिकॉर्ड टूटेंगे और थिएटर्स में दर्शक झूम उठेंगे. इस बात का खुलासा डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान किया. उनका कहना है इस बार फिल्म सिंघम से दस गुना बड़ी होगा, इसको लेकर बड़ी तैयारी चल रही है. तो आइये आपको बताते हैं आखिर रोहित शेट्टी और अजय देवगन क्या तयारी कर रहे हैं. साथ ही रिलीज के वक्त कितना बड़ा रिकॉर्ड टूटने वाला है.

सिंघम से दस गुना बड़ी होगी Singham Again

जाहिर है सिंघम फिल्म साऊथ की रीमेक है. लेकिन इस फिल्म ने हिंदी दर्शकों को दीवाना बना दिया था. अजय देवगन इस किरदार में ऐसा ढले की आज भी लोग उनको सिंघम नाम से ही बुलाते हैं. इसके दो पार्ट आ चुके हैं और तीसरे पार्ट की तैयारी चल रही है. पहली सिंघम साल 2011 में आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों के दिलों तक धूम मचा दी थी. इसके बाद साल 2013 में फिर से अजय देवगन सिंघम रिटर्न्स बनकर आये. यही नहीं रोहित ने बताया की सलमान की वांटेड फिल्म देखने के बाद मेरे मन में सिंघम बनाने का आइडिया आया था.

अब 10 साल बाद 2024 में अजय देवगन Singham Again से फिर बाजीराव बनकर तहलका मचाने आ रहे हैं. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty on Singham 3) इसको लेकर बड़ी तैएरी कर रहे हैं. हाल में एक इंटरव्यू मेम रोहित ने बताया- इस बर सिंघम पहली वाले से दस गुना बड़ी और ग्रैंड होगी. इसको लेकर जल्दबाजी नहीं करनी है. हमने काफी तैयारी की हुई है. यह जब भी रिलीज होगी दर्शक देखकर खुश हो जाएंगे. रोहित शेट्टी ने यह बात एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला के साथ हुई बातचीत में कही हैं.

Singham Again Star Cast और Budget

बात करें सिंघम अगेन के स्टार कास्ट की तो इसमें बाजीराव अजय देवगन हैं. उनका साथ देने के लिए करीना कपूर और दीपिका पादुकोण जोकि इन्स्पेक्टर अवनि के रोल में नजर आएंगी. वहीं अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी धूम मचाते दिखेंगे. इसके अलावा बिलें के रूप में अर्जुन कपूर नजर आएंगे. यही नहीं टाइगर श्रॉफ और विक्की कौशल भी इंस्पेकटर बनकर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. अब आप इस मेगा स्टार कास्ट से अंदाजा लगा सकते हैं फील कितनी ग्रैंड होने वाली है. ऐसे में बजट भी फिल्म का करीब 275 करोड़ बताया जा रहा है.

Leave a Comment