बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी नई और पहली वेब सीरीज आई है. जिसका नाम है इणिडयन पुलिस फ़ोर्स..अब यह दर्शकों के लिए अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. रोहित इन दिनों इसके प्रोमोशन में व्यस्त हैं, हाल में इसी बीच एक ईंटरव्यू के दौरान उन्होंने बड़ा दिलचस्प खुलासा किया है. रोहित ने बताया की आखिर उनको सिंघम बनाने के असली में आइडिया सलमान की एक फिल्म देखने के बाद आया था. तो आइये आपको बताते हैं रोहित ने क्या क्या कहा है.
सलमान की दबंग देखकर आया सिंघम का आइडिया- रोहित शेट्टी
जी हां रोहित शेट्टी ने एक बार फिर सलमान खान को अपनी इन्सिप्रेशन बताया है. दरअसल हाल में अपनी वेब सीरीज के प्रोमोशन के दौरान रोहित ने यह खुलासा किया है. जब रोहित से पूछा गया की सिंघम (Rohit Shetty Singham Idea) का आखिर आइडिया कैसे आया था. तो इसपर वह कहते हैं- असली में मुझे सलमान की दबंग देखने के बाद इसका आइडिया आया था.
रोहित कहते हैं- उससे पहले किसी ने इतना दमदार पुलिस अफसर का किरदार किसी ने नहीं निभाया था. वहीं स्टोरी भी इस तरह की पहले नहीं आई थी. वो दौर सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स में तब्दील हो रहा था. ऐसे में करण जोहर और आदित्य चोपड़ा हर कोई रोमांटिक और कॉमेडी बना रहा था. इसी बीच सलमान चुलबुल पण्डे बनकर आते हैं और मल्टीप्लेक्स में भी सीटियां बजना शुरू हो जाती हैं, फिर लोगों को लगा एक्शन और मसाला फिल्म तो मल्टिपकेस में भी चल रही हैं. इसके बाद मैंने साला 2011 में सिंघम बनाई थी.
LATEST: #RohitShetty on #SalmanKhan's Wanted
He gave Answer first on hint of movie
And everybody was doing Romantic and Multiplexes came I watched it and seen audience whistlingWanted is the reason I made Singham… pic.twitter.com/Rv0M83Khh1
— FIGHTя (@SalmanzFighter_) January 12, 2024
रोहित ने कहा- सलमान और अजय बड़े दिल और दमदार एक्टर हैं
आपको बता दे, यह पहला मौका नहीं है जब रोहित ने सलमान की जमकर तारीफ की है. वहीं अजय देवगन को तो वह अपना सबसे है दोस्त और स्पोर्ट बताते हैं. जाहिर है अजय के साथ सिंघम बनाकर ही रोहित रोहित बने हैं. इसकेबाद गोलमाल भी उन्होंने अजय के साथ की है. इससे पहले रोहित (Rohit Shetty on Salman Stardom) ने एक इंटरव्यू में कहा था- सलमान और अजय देवगन जिसे कोई दूसरा सुपरस्टार नहीं है. वह दोनों अपनी अलग धुन में रहते हैं. फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाए या नार्मल हिट या फ्लॉप उनको इससे फर्क नहीं पड़ता है. आज कल के स्टार और एक्टर तो एक फिल्म फ्लॉप होते ही टेंशन में आ जाते हैं.