HCA Film Award: RRR का हॉलीवुड में जलवा, राजामौली बोले- यह बड़ा सम्मान हमारी भारतीय इंडस्ट्री के लिए

1 साल पहले रिलीज हुई फिल्म RRR की धूम आज भी देश विदेश में देखने को मिल रही है. भारतीय सिनेमा के सबसे दिग्गज निर्देशक राजामौली ने अपनी इस फिल्म से कई इतिहास रच दिए हैं. अब फिल्म का हॉलीवुड में भी बड़ा जलवा देखने को मिला है. फिल्म RRR ने HCA Film Award में भी हॉलीवुड फिल्मों को मा’त देकर 4 ट्रॉफी अपने नाम कर ली. यह वाकई में सिनेमा इंडस्ट्री के लिए बड़ा दिन है और खुशी की लहर हर तरफ देखने को मिल रही.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे बड़े निर्देशक भी हुए राजामौली के दीवाने, तारीफ में लिखा ऐसा जो चर्चा में आ गया

हॉलीवुड को मा’त देकर HCA Film Award में RRR का जलवा

आपको बता दें कि, हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन (HCA) ने शुक्रवार रात लॉस एंजिलिस के बेवर्ली विलशायर में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया था. इस फिल्म अवार्ड में RRR ने दो बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को मा’त देकर अपने नाम 4 ट्रॉफी कर ली. यह खबर सामने आने के बाद से हर तरफ राजामौली की चर्चा हो रही,

दरअसल इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ स्टं’ट के अलावा ऑस्कर के लिए नामित होने वाले गाने ‘ना’टू ना’टू’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार भी मिला. यही नहीं फिल्म ने 2 अन्य कैटेगरी में भी अवार्ड हासिल किये हैं जिसको लेकर हर तरफ खुशी का माहौल है और राजामौली ने भी अपनी स्पीच में लोगों का आभार जताते हुए भारतीय सिनेमा के लिए इसे बड़ा सम्मान बताया,.

यह भी पढ़ें: स्टार फैमली से ताल्लुक रखते हैं पुष्पा वाले अल्लू अर्जुन, 14 लोग जिसमे 12 तो सुपर स्टार हैं..

राजामौली ने टीम का जताया आभार

यह बड़ा अवार्ड मिलने के बाद राजामौली ने स्टेज पर अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने फिल्म की टीम की प्रशंसा की, निर्देशक ने कहा, ‘पूरी फिल्म में असंख्य एक्शन शॉ’ट में से मुश्किल से 2-3 शॉ’ट ऐसे थे, जहां हमने बॉ’डी डब’ल्स (स्टं’ट मैन) का इस्तेमाल किया. बाकी के सभी स्टं’ट राम चरण और जूनियर एनटीआर ने खुद ही किये थे और वह इसमें बेहद दमदार लगे. जो आज भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. वे कमाल के लोग हैं.’

राजमौली ने कहा, ‘यह फिल्म पूरी टीम का संयुक्त प्रयास थी. इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं. हमने इस फिल्म को बनाने के लिए 320 दिन कड़ी मेहनत की.’ वहीं राम चरण को भी इस अवार्ड में स्पॉटलाइट अवार्ड से नवाजा गया है. साथ ही उन्होंने इस फंक्शन को होस्ट भी किया.

Leave a Comment