राजामौली ने रचा इतिहास.. फिल्म RRR के गाने Natu Natu को मिला ऑस्कर अवार्ड, दीपिका ने किया अनाउंस

भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज निर्देशक राजामौली की फिल्म RRR दुनिया भर में चर्चा में है. रिलीज के 1 साल बाद भी इस फिल्म के प्रति दर्शकों का जबरदस्त प्यार देखने को मिल रहा है, तो वहीं अब तो फिल्म ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है. यह इतिहास है ऑस्कर्स अवार्ड हासिल करने का, जो आज से पहले किसी भी फिल्म के गाने को नहीं मिला. दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान दीपिका भी स्टेज पर मौजूद रही जिन्होंने इसकी अनाउंसमेंट की.

ऑस्कर्स जीतने वाला पहला भारतीय गाना बना Natu Natu

जी हां पिछले काफी समय से ऑस्कर्स की भारत में भी चर्चा हो रही थी. इस बार कुछ फिल्मों के साथ ही एक गाने को भी बेस्ट ओरिजिनल सांग में नॉमिनेट किया गया था. वह गाना कोई और नहीं RRR फिल्म का Natu natu था जिसको अब ऑस्कर्स अवार्ड हासिल हुआ.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में सम्मानित हुए निर्देशक SS Rajamouli, फिल्म RRR के लिए मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

राजामौली की फिल्म RRR के इस गाने पर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग झूम रहे थे, यह एक ग्लोबल सेंसेशन बन गया था, जिसके एक साल बाद आज इस गाने के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड जुड़ा है. Natu natu पहला भारतीय गाना है जिसे बेस्ट ओरिजिनल सांग कैटेगरी में ऑस्कर मिला है.

ऑस्कर स्टेज पर दीपिका भी हुई गदगद

तो वहीं भारत की तरफ से दिग्गज अभिनेत्री दीपिका को इस अवार्ड को प्रजेंट करने के लिए इन्वाइट किया गया था. दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने ही RRR के गाने Natu Natu के ऑस्कर नॉमिनेशन की अनाउंसमेंट की. इस दौरान वह बेहद खुश और गदगद नजर आ रही थीं.

दीपिका का वीडियो काफी चर्चा में है जिसमे वह ख़ुशी से गदगद नजर आ रही हैं और गाने को ऑस्कर मिलने की खुशी जाहिर कर रही. जाहिर है इस गाने ने रिलीज के बाद से ही काफी बज क्रिएट कर दिया था, हर कोई इनके स्टेप्स फॉलो कर रहा था और आखिरकार ऑस्कर भी अपने नाम कर इतिहास रच दिया.

Leave a Comment