दो बड़ी फिल्मों को लेकर हर तरफ हलचल देखने को मिल रही है. फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही थिएटर ऑनर्स के बीच भी काफी हलचल है. इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, नेशनल चेन पीवीआर आइनॉक्स और मिराज सिनेमाज के डिसीजन और बर्ताव से सालार मेकर्स नाराज हो गए हैं. इसकी वजह से उन्होंने पूरे साऊथ में इन तीनों कंपनियों के थिएटर्स में अपनी फिल्म न रिलीज करने का निर्णय लिया है. इस खबर के सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई.
नेशनल सिनेमा हॉल्स में नहीं रिलीज होगी सालार?
आपको बता दें की एक समय पर दो बड़ी फ़िल्में आने से लगातर हलचल जारी है. लेकिन अब तो रिलीज से एक दिन पहले बड़ा हंगामा खड़ा होता नजर आ रहा है. सालार मेकर्स ने PVR Inox Or Miraj Cinemas जैसे तीन देश के सबसे बड़े थिएटर्स के साऊथ रीजन में अपनी फिल्म न रिलीज करने का फैसला कर लिया है.
ऐसा कहा जा रहा है, इसकी वजह है नार्थ इण्डिया में इन कंपनियों द्वारा सालार को कम स्क्रीन देने का. बहरहाल अभी तक किसी की भी तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यह हलचल अब तेज हो गई, जिसके बाद सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी अब दोनों फिल्मों को लेकर खलबली मची है. हिंदी बेल्ट में शाहरुख की फिल्म को हैं. इस वजह से सालार मेकर्स नाराज बताये जा रहे हैं. अब देखना होगा की क्या इस बड़े फैसले के बाद नेशनल सिनेमा थिएयरटर वाले कुछ रुख बदलेंगे.
BIG NEWS – SALAAR TEAM PLANS TO WITHDRAW THE RELEASE OF THE FILM FROM PVRINOX & MIRAJ IN THE SOUTH STATES!
The #Salaar team at this point of time has REFUSED to provide content to NATIONAL PLAYERS due to alleged unfair trade practices in North India.
The battle royale between… pic.twitter.com/mR5egNglZa
— Himesh (@HimeshMankad) December 20, 2023
सालार और डंकी को लेकर हलचल तेज
एक तरफ प्रभास हैं जिनको बड़ी सुपरहिट का इंतजार है. तो वहीं शाहरुख़ पहले से दो मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर आ रहे हैं. ऐसे में हर कोई शाहरुख़ की दे रहा है और डंकी का क्रेज भी काफी ज्यादा है. यह बात दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग नंबर में भी साफ देखने को मिल रहा है. डंकी और सालार की एडवांस सेल में आधे से भी ज्यादा का अंतर है. डंकी की देश भर में अब तक करीब 2 लाख टिकट सेल हुई हैं. वहीं सालार की महज 85 हजार के करीब टिकट सेल हुई हैं. यह नंबर नेशनल थिएर्ट्र्स का है.