Salaar vs Dunki Advance Sales Hindi: एडवांस बुकिंग खुलने के बाद पहले ही दिन बिक गए इतने हजार टिकट

बस कुछ दिन में रिलीज होने जा रही दो बड़ी फिल्मों का हर किसी को इंतजार है. अब दोनों स्टार्स के फैन्स अपने अभिनेता को सबसे बड़ा बताने में लगे हैं. लेकिन उधर एडवांस सेल में असली खेल पता चल रहा है. जी हां Salaar Vs Dunki Advance Sale में दोनों फिल्मों का असली क्रेज पता चल रहा है. हालांकि इस मामले में शाहरुख़ खान बहुत आगे नजर आ रहे हैं और प्रभास की फिल्म की एडवांस सेल उस लेवल की नहीं है. तो आइये आपको बताते हैं पूरी डिटेल.

Salaar Vs Dunki Advance Sale पहले दिन का क्या है?

जाहिर है जब दो बड़ी फिल्म एक साथ आ रही है, तो फैन्स वॉर तो देखने को मिलेगा. दर्शक भी दोनों में एक फिल्म को देखना पसंद करेंगे या पहले एक को देहनेगे और फिर बाद में दूसरी. ऐसे में अब जब दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग खुली तो जनता अपनी अपनी टिकट बुक करने के लिए टूट पड़ी. इसमें शाहरुख़ की फिल्म के प्रति जनता में जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है.

dunki की पहले ही दिन की एडवांस सेल करीब 66 हजार हो गई है. जोकि सिर्फ हिंदी के नंबर हैं. यानी 66 हजार टिकट सेल हो गई. उधर प्रभास की Salaar की हिंदी में सिर्फ 15 हजार टिकट सेल हुई हैं. वहीं टोटल सेल की बात करें तो यह करीब 24 हजार 300 टिकट्स सेल हुई हैं. यानी आल इण्डिया लेवल पर भी प्रभास की फिल्म शाहरुख़ की फिल्म से एडवांस सेल में काफी पीछे है. डंकी ने अकेले हिंदी में ही 66 हजार टिकट सेल कर दी है. ऐसे में अब आगे आने वाले तीन दिन में और जबरदस्त क्रेज देखने को मिल सकता है.

Salaar Vs Dunki सिंगल स्क्रीन में कौन भारी?

एक तरफ प्रभास हैं जिनको एक बड़ी सुपरहिट का इंतजार है. उधर शाहरुख़ हैं जो पहले ही दो मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर तीसरी हैट्रिक लगाने आ रहे हैं. ऐसे में जनता के बीच शाहरुख़ की फिल्म का क्रेज ज्यादा है. लेकिन प्रभास की सालार का क्रेज भी भयंकर है और कोई कम नहीं है. दोनों फिल्मों के बीच असली कॉम्पिटिशन तो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में नजर आ रहा है. यहाँ पर दोनों में काफी कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी सिंगल स्क्रीन के नंबर पर रिकॉर्ड बनाने में भूमिका निभाएंगे.

Leave a Comment