एक बार फिर सलमान ने दिखाई दरियादिली, बाढ़ प्रभावित गांव को लिया गोद..कराएंगे विकास

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान जरूरतमंद की मदद के लिए हर वक्त खड़े रहते हैं. कई मौकों पर देखने को मिला है जब उन्होंने खुद य अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन के जरिये लोगों की मदद की है और उनकी दरियादिली अक्सर देखने को मिलती रहती है. मिलता रहता है. इस कड़ी में अब एक बार फिर उन्होंने मदद का ऐसा ही प्रयास किया है और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित गांव को गोद (Salman adopts Flood Effected Village) लिया है.

सलमान खान ने गोद लिया बाढ़ प्रभावित गांव

बड़े दिल वाले और मदद को हर वक्त आगे रहने वाले अभिनेता सलमान खान ने एक बार फिर जरुरत मंद लोगों की मदद का प्रयास किया है.

जी हां बताया जा रहा है कि, सलमान और गुरुग्राम की एक संस्था ने मिलकर कोल्हापुर जिले के 2019 बाढ़ प्रभावित ख़िदरापुर गांव को गोद (Salman adopts Flood Effected village) लिया है. 2019 में बाढ़ के बाद कोल्हापुर जिले में आश्रय और आवास के प्रयास में, बॉलीवुड स्टार और एलान फाउंडेशन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पक्के घरों के पुनर्निर्माण के लिए आगे आए हैं. न्यूज 18 की एक रिपोर्टं के मुताबिक, सलमान ने इस बाढ़ प्रभावित गांव के विकास के लिए एक कदम उठाया है. वह इस गांव में बाढ़ से हुए नुकसान को सुधार करेंगे। साथ ही जिन लोगों ने इस घटना में अपनों को खो दिया है उनकी मदद के लिए हर समभाव कोशिश की जाएगी.

विकास को सुनिश्चित करने के लिए यह हमारा सहयोगी प्रयास

सलमान खान ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इस पहल को शुरू करने की घोषणा की. सलमान खान ने कहा, “मेरा दिल उन लोगों के लिए जाता है जिन्होंने 2019 की बाढ़ में अपने परिवारों को खो दिया. कई लोगों ने व्यक्तिगत नुकसान उठाने के अलावा अपने घरों को भी खो दिया. आज घर होना बुनियादी जरूरतों में से एक है.” सलमान खान ने कहा कि गांव को विनाश से बचाने के लिए गांव के विकास को सुनिश्चित करने के लिए यह हमारा सहयोगी प्रयास है.

Leave a Comment