पहली ही फिल्म से देश भर में छा गई थी सलमान की यह अभिनेत्री, अब बताया क्यों बॉलीवुड से हुई दूर..

साल था 2003 जब सिनेमा घरों में एक फिल्म ने दस्तक दी. उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था, ऐसे में जनता को सिर्फ टीवी और पोस्टर्स के जरिये ही नई फिल्म का पता चलता था. उस वक्त न ही उतना प्रोमोशन भी नहीं होता था या यूं कहें जरिया नहीं था. लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही देश भर में दर्शकों का दिल जीत लिया था.

जी हां हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ की जो 15 अगस्त 2003 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सलमान का बिलकुल अलग लुक देखने को मिला था जो युवाओं के दिलों दिमाग में बस गया था.

Bhumika chawla story

वहीं इस फिल्म से ही एक अभिनेत्री ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वह कोई और नहीं बल्कि भूमिका चावला थीं, जिनको अपनी पहली ही फिल्म से देश भर में पहचान मिल गई.

लेकिन क्या आप जानते हैं आज के समय में भूमिका कहां हैं. लोगों के मन में कई बार सवाल आता है कि, आखिर भूमिका कहां गु’म’नाम हो गई हैं. तेरे नाम के बाद वह किसी भी बड़ी फिल्म में नजर नहीं आईं.

भूमिका चावला ने बताया फिल्मों से दूरी की वजह

या यूं कहें कि, वह तो फिल्म इंडस्ट्री से मानों गा’यब ही हो गई हैं. सलमान के साथ इतनी बड़ी फिल्म करने के बाद वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आई. जिसकी वजह से ये समझा जाने लगा कि उनके पास काम नहीं है.

भूमिका ज्यादा चर्चा में नहीं रहीं और उन्हें गु’म’नाम समझ लिया गया. लेकिन एक्ट्रेस के मुताबिक ऐसा नहीं है. हाल ही में एक इंटरव्यू में भूमिका ने इस बारे में खुलकर बात की है.

भूमिका चावला ने बताया फिल्मों से दूरी की वजह

एक इंटरव्यू के दौरान भूमिका ने अपने करियर को लेकर बात करते हुए कहा – ‘तेरे नाम (2003) के एक साल बाद वह मां बन गईं. बेटे यश के जन्म के बाद लाइफ में उनकी प्रायोरिटी बदल गई, लेकिन इसका मतलब ये नहीं था कि मैंने अपने करियर को बैकसीट पर रख दिया.

यश के जन्म के छह महीने बाद ही में मैंने एक कन्नड़ फिल्म में काम किया. उसके बाद मैंने ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया. उसके बाद तेलुगू में तीन फिल्मों में काम किया जिनमें से एक सुपरहिट रही और उसका हिंदी रीमेक भी जल्द ही बनने वाला है.’

भूमिका चावला ने बताया फिल्मों से दूरी की वजह

अभिनेत्री बताती हैं- बेटे के जन्म के सात सालों में मैंने बढ़िया काम किया है. लेकिन मैंने हिंदी फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया. इसलिए लोगों को लगता है कि मैं सक्रिय नहीं हूं. मुझे शांति से अपने काम पर फोकस करना अच्छा लगता है और अपने पर्सनल स्पेस को मैं एन्जॉय करती हूं.

43 साल की भूमिका ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड से जुड़े लोग उनसे लगातार पूछते रहते थे कि वो ज्यादा दिखती क्यों नहीं हैं.

भूमिका चावला ने बताया फिल्मों से दूरी की वजह

भूमिका ने उन्हें जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है. लेकिन अब उन्हें समझ आ गया कि दिखते रहना जरूरी है.

Leave a Comment