सलमान खान ने एक बार फिर की लोगों से घरों में रहने की अपील, कहा-जो डर गया समझो बच गया..

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण (Corona virus) को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसके प्रभाव को रोकने के लिए सिर्फ एक ही तरीका है कि, हर कोई अपना बचाव करे और घर से बिलकुल भी बाहर न निकले। प्रशासन से लेकर फिल्म स्टार्स हर कोई लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं अब सलमान (Salman khan) ने एक बार फिर लोगों से अपने अंदाज में अपील की है कि, कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले, यह समय बहुत संकट भरा है.

जाहिर है कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कई लोग इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. ऐसे में सलमान ने लोगों से अपनी दिनचर्या साझा करते हुए कहा-जो लोग डर कर घर पर रहेंगे वहीं इस संकट से मार पा पाएंगे और जीत हासिल करेंगे।

सलमान ने कहा जो डर गया समझो बच गया

जी हां देश में लगातार फ़ैल रहे कोरोना के संक्रमण से हर कोई डरा हुआ है. ऐसे में वार्ड स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र, जिले तक हर किसी से प्रशासन लगातार घरों में रहने की अपील कर रहा है. वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी लगातार सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से देश के लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इसी बीच भाईजान सलमान ने(Salman Khan) एक बार फिर एक वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1246879788146409472

दरअसल सलमान (Salman khan Video message) ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसमे वह लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ सोहेल के बेटे निर्वान भी नजर आ रहे हैं और वह बता रहे हैं कि, वो लोग भी कितने दिनों से अपने घर वालों से दूर हैं. सलमान कहते हैं कि, वह करीब एक हफ्ते से अपने पिता से नहीं मिले हैं और उनसे दूर रह रहे हैं. वहीं सोहेल के बेटे भी कहते हैं वह भी काफी दिनों से पापा से नहीं मिले। इसके बाद सलमान कहते हैं कि, अगर आप लोग भी कुछ दिन दूरी बना लेंगे और घरों में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सलमान ने कहा-आप लोगों ने जो डायलॉग सुना है ‘जो डर गया वो म’र गया’ तो वो यहां पर लागु नहीं होता है. यहां पर लागू होता है ‘जो डर गया वो समझो बच गया”. आगे सलमान (Salman khan) कहते हैं-मैं तो बिलकुल डर गया और इसीलिए घर में हूं.”

Leave a Comment