सलमान खान का जलवा.. पिछले 8 साल में 200 % तक बढ़ गई बिग बॉस होस्ट करने की फीस, जाने एक शो का चार्ज

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान का भौकाल और जलवा तो हर तरफ देखने को मिलता है. बड़े परदे से लेकर छोटे परदे तक सलमान का स्वैग और दबदबा जारी रहता है. उनकी फिल्मों की फीस और कमाई का तो लोगों को पता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान जबसे बिग बॉस होस्ट कर रहे तबसे उनकी फीस में 200 % से ज्यादा का इजाफा हो चुका है. आये बताते हैं आपको भाईजान एक एपिसोड के कितना चार्ज करते हैं.

बिग बॉस होस्ट करने के लिए सलमान लेते हैं इतनी फीस

जाहिर है सलमान पिछले करीब 8 साल से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं. यह टीवी का सबसे पॉपुलर रिएल्टी शो है. इसे संभाल पाना सिर्फ सलमान भाई की ही बात है. एक से एक धुरंधर और रुतबे वाले कंटेस्टेंट घर में आते हैं लेकिन जब सलमान से उनका सामना होता है तो वह भीगी बिल्ली बन जाते हैं.

खबरों की माने तो, जबसे सलमान ने शो होस्ट करना शुरू किया था, तो पहले शो के लिए उन्हें टोटल 25 करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन आज वह एक ही एपिसोड का 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. यानी सलमान को पूरी एक बिग बॉस सीजन के लिए करीब 400-500 करोड़ रुपये मिलता है. जाहिर है बिग बॉस पूरे तीन महीने तक चलता है. अब आप सलमान भाई के स्टारडम और भौकाल का अंदाजा लगा सकते हैं. इतना फ़ीस लेने वाला कोई भी होस्ट नहीं है.

रोहित शेट्टी भी हैं दूसरे सबसे पॉपुलर होस्ट

उधर बात करें टीवी शो होस्ट की तो उसमे रोहित शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है, वह पिछले कुछ साल से लगातार ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट कर रहे हैं. उन्हें यह शो होस्ट करने के लिए एक एपिसोड का करीब 2 करोड़ रुपये मिलता है. यह शो भी पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा पॉपुलर हो गया है.

Leave a Comment