मुंबई पुलिस द्वारा टीआरपी को लेकर किये गए खुलासे को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का भी बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल सलमान खान (Salman Khan Big Statement On TRP issue) ने बिग बॉस 14 के वीकेंड का वा’र एपिसोड के दौरान खुद को निशा’ना बनाने वाले न्यूज चैनल पर नि’शा’ना साधा है।
सलमान खान ने बिना किसी का नाम लिए बड़ा बयान दिया है. सलमान द्वारा टीआरपी मामले को लेकर दिए गए बयान के बाद से सोशल मीडिया पर भी काफी हल’चल देखने को मिल रही है और लोग इसको एक न्यूज चैनल से जोड़कर देख रहें हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर सलमान ने क्या कहा है.
टीआरपी मामले पर सलमान का बड़ा बयान
जाहिर है इन दिनों टीआरपी शब्द काफी सुर्ख़ियों में है. हर कोई इसपर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच अब सलमान (Salman Khan Big Statement on TRP Issue) ने भी अपनी चुप्पी तो’ड़ी है. सलमान खान ने बगैर नाम लिए टीआरपी घो’टा’ला करने वाले चैनलों पर नि’शा’ना साधा है।

सलमान खान बिग बॉस में हिस्सा ले रहे कंटेस्टेंट से कहते हैं कि, किसी को भी केवल टीआरपी के लिए कुछ भी नहीं करना चाहिए और सही खेल दिखाना चाहिए। अगर बेवजह कोई चि’ल्ला’एगा तो लोग टीवी बंद कर देंगे या फिर वो आगे बढ़ जाएंगे। साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि उन्हें जो कहना था कह दिया बाकी समझ लीजिए।
सलमान ने बिना नाम लिए किया पल’टवार
शो में सलमान खान कहते हैं कि ‘बिग बॉस के अंदर या किसी भी शो के अंदर, आपको हमेशा सही खेल खेलना होता है। ये नहीं कि टीआरपी के लिए कुछ भी खेलो। बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग। पहले दिन से, मैंने इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देखी है। यह आपको बड़ा और बेहतर बनाएगी। ईमानदार रहिए और असल रहिए।‘
सलमान खान आगे कहते हैं कि ‘यह नहीं कि यार यह बक’वास कर रहा है। झूठ बोल रहा है। चि’ल्ला रहा है। प्वॉइंट यह नहीं है। वो आपके चैनल को बंद कर देंगे। जो मुझे कहना था अ’प्रत्य’क्ष रूप से मैंने कह दिया।‘
अर्नब गोस्वामी के खिलाफ खड़ा हुआ पूरा बॉलीवुड!
रिपब्लिक टीवी के प्रमुख अर्नब गोस्वामी की रिपोर्टिंग को लेकर अब बॉलीवुड काफी गुस्से में है. इंडस्ट्री के सभी बड़े निर्माता अर्नब के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्माताओं ने न्यायालय से फिल्म उद्योग के खिलाफ क’थि’त तौर पर ‘‘गैर जिम्मे’दारा’ना और अप’मानज’नक टि’प्पणि’यां’’ करने या प्रकाशित करने से रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को रोकने का अनु’रोध किया है. साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर उनके सदस्यों का ‘मीडिया ट्रा’यल’ रोकने का भी आग्रह किया है.

बताया जा रहा है कि, कोर्ट पहुंचने वालों में चार फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन और 34 निर्माताओं द्वारा दा’यर वा’द में उद्योग से जुड़े व्यक्तियों की गोपनीयता के अधिकार में ह’स्त’क्षेप करने से उन्हें रोके जाने का भी अनुरोध किया गया है.
क्या आरोप लगाए गए हैं
आपको बता दे कि, डीएसके कानूनी फर्म के जरिये दा’यर वा’द में कहा गया है, ‘‘ये चैनल बॉलीवुड के लिए अ’त्य’धिक अप’मानज’नक शब्दों और उ’क्ति जैसे ‘गं’दा’, ‘‘मै’ला’ ‘ड्र’गी’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये चैनल ‘यह बॉलीवुड है जहां गंद’गी को साफ करने की जरूरत है’, ‘यह देश का सबसे गं’दा उद्योग है’ आदि उ’क्ति’यों का इस्तेमाल कर रहे है. ऐसे में इनपर ए’क्शन लिया जाए साथ ही इनकी इस तरह की रिपोर्टिंग पर रोक लगाने का आदेश जारी किया जाए.
कपिल के शो में अर्नब गोस्वामी का उ’ड़ा’या गया मजाक
कपिल के शो का एक एपिसोड इन दिनों ज’बरद’स्त चर्चा में बना हुआ है. इस एपिसोड में कपिल का सेट एक न्यूज रूम में तब्दील नजर आया. जिसमे बच्चा यादव (Bachha Yadav Make Fun of Arnab Goswami) एंकर की भूमिका में थे और उन्होंने अर्नब गोस्वामी के स्टाइल में लोगों को खूब गु’दगु’दा’या। बच्चा बिलकुल अर्नब की तरह ही बोलते और हाथ हिलाते नजर आ रहे थे. डायलॉग भी बिलकुल अर्नब के अंदाज में मा’र रहे थे.
इस दौरान बच्चा यादव यानि किकी शारदा ने “जग दो जग दो’ भी बोला जिसको सुनकर हर कोई लो’टपो’ट हो गया. जाहिर है अर्नब का बीते दिनों एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे वह ” मुझे ड्र’ग्स दो ड्र’ग्स दो’ कहते नजर आ रहे थे. हालांकि यह उनके शो के एक हिस्सा को निकलकर एडिट किया गया था. वहीं अब इस एपिसोड को लेकर दो तरह के लोग सामने आये हैं. एक जो इसको बहुत पसंद कर रहे हैं. तो वहीं दूसरे जो अर्नब का मजाक बनाये जाने पर कपिल पर नारा’जगी जता रहे हैं.