मुंबई पुलिस के एनुवल इवेंट उमंग में हर बार की तरह फिल्म स्टार्स ने जलवा बिखेरा. सलमान खान से लेकर शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार से शिल्पा शिल्पा शेट्टी समेत कई सारे फिल्म स्टार्स इस इवेंट में शामिल हुए. वहीं कुछ का जलवा ज्यादा देखने को मिला. अब यह वीडियोज और फोटो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाये हुए हैं. सलमान खान और शाहरुख़ की एंट्री के साथ ही फिल्म ऐक्ट्रेस के हॉट लुक लोगों को दीवाना बना रहे हैं. तो वहीं सलमान भाई का पुलिस कर्मियों के साथ डांस वीडियो काफी चर्चा में बना है.
मुंबई पुलिस कर्मियों के साथ सलमान ने किया डांस
उमंग इवेंट में फिर से कई सारे स्टार्स ने शानदार एंट्री मारी थी;. वहीं कई स्टार्स ने स्टेज पर भी अपनी परफॉर्मेंस से पुलिस कर्मियों और उनके फेमली मेंबर्स का दिल जीता. तो वहीं कई दर्शक भी इस इवेंट में पहुंचे थे. एक तरफ जहाँ शाहरुख़ ने अपनी फिल्म पठान के गाने पर डांस किया. तो वहीं सलमान ने अपनी फिल्म के गाने पर डांस कर समा बाँध दिया.
सलमान का ‘यहाँ भी होगा वहां भी होगा मेरा जलवा’ गाने पर डांस वीडियो अब छाया हुआ है. इसमें उनके साथ महिला पुलिस कर्मी भी डांस करती नजर आ रही हैं. जलवा गाने पर सलमान का स्वैग और डांस देखते ही बन रहा है. सलमान ने इस दौरान ब्लैक कलर की पैंट और कोट पहना हुआ था जसमे वह हमेशा की तरह डैशिंग और स्टाइलिश लग रह थे. वहीं किंग खान ने भी ब्लैक कलर की ड्रेस में एंट्री मरी जिसमें उनका जलवा देखते ही बन रहा था.
#SalmanKhan performs at #Umang2023 🔥.
Look at the energy level of this man 🥵💯 pic.twitter.com/lT0zMlF8Yt— ๖ۣۜßeing ꧁༒❦Sállu❦༒꧂ (@katarsalmanfan) December 24, 2023
कौन कौन उमंग फेस्टिवल में हुआ शामिल
उमंग इवेंट हर साल होता है. इस इवेंट में मुंबई पुलिस के कर्मी और उनका पूरा परवार हिस्सा लेता है. वहीं फिल्म स्टार्स और नेता भी सिरकत करते हैं. इस बार भी सलमान खान, शाहरुख़, अक्षय, टाइगर श्रॉफ, शिल्पा शेट्टी, पूजा हेगड़े, विक्की कौशल, तेजस्वी प्रकाश, सहनाज गिल, माधुरी दीक्षित, तमन्ना भाटिया, रवीना टंडन और काजोल समेत कई सारे एक्टर्स इवेंट में नजर आये, कुछ ने अपने लुक्स से सबको दीवाना बना दिया जिसमे तमन्ना भाटिया का खूबसूरत लुक भी शामिल रहा.