सलमान खान का बड़ा एलान, Radhe से होने वाली कमाई को करेंगे दान! कोविड रिलीफ में होगा इस्तेमाल

देश में इस वक्त कोरोना का क’हर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. कई शहरों से बेहद हैरान करने वाले दृश्य और खबरें सामने आ रही हैं. लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए दर दर भ’टक रहे हैं और लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं लोगों की मदद करने के लिए फिल्म स्टार्स से लेकर कई संस्थाएं लगातार पहल कर रही हैं. इस बीच अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan Donate Money) ने बड़ा एलान करते हुए बताया कि, उनकी फिल्म राधे से आने वाली कमाई को वो कोविड रिलीफ के लिए देंगे।

गौरतलब है कि, कोरोना के बढ़ते मामलों और लोगों को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए हर कोई पहल कर रहा है. कई फिल्म स्टार्स सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक ऑक्सीजन, दवाई और बेड का इंतजाम करने के लिए गुहार लगा रहे हैं.

इस बीच भाईजान सलमान (Salman Khan Big Step to Help people) ने भी फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स और आम जनता के लिए यह राशि दान करने का एलान किया है.

दिहाड़ी मजदूरों और मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए दान की जाएगी राशि

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फिल्मस (Salman Khan Films) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने ऐलान किया है कि वे फिल्म राधे (Radhe) की कमाई कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करने और ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स के लिए डोनेट करेंगे. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज और सलमान खान फिल्म्स इसके अलावा एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम और पूरी मीडिया में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को भी राधे की कमाई से सपोर्ट करेंगे.

मजदूरों की मदद के लिए आगे आये भाईजान
Image Credit: Google

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम सिर्फ अपने नाज़िरीन को एंटरटेन नहीं करना चाहते बल्कि एक पॉजिटिव तब्दीली भी लाना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि हमारी फिल्म राधे के रिलीज से लोगों के फायदा मिल सके.’

13 मई को होगी रिलीज Radhe

जाहिर है सलमान खान (Salman Khan Donate Money) की फिल्म ‘राधे’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है. अब यह फिल्म 13 मई को थिएटर और ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की डायरेक्टिंग प्रभु देवा ने की है.

13 मई को होगी रिलीज Radhe
Image Credit: Google

फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में हैं. ऐसे में भाईजान के फैंस इस फिल्म को लेकर बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं और एक बार फिर लंबे समय बाद सलमान का यह अंदाज नजर आने वाला है.

बता दें कि, आप इस फिल्म को थिएटर के अलावा जी5 पर जी की ‘पे पर व्यू’ सर्विस ZEEPlex पर भी देख सकेंगे. उसके साथ साथ तमाम अहम डीटीएच ऑपरेटर यानि डिश, डी2एच, टाटा स्काई और एयरटेल डिजिटल पर देख सकते हैं.

Leave a Comment