सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, यह तो सभी जानते हैं. जब बात आती है उनके किसी काम की तो वो भी एकदम जुदा और दमदार होता है. सलमान उन खास स्टार्स में से एक हैं जो फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो और अवार्ड होस्ट से लेकर अन्य चीजें सब एक नंबर करते हैं. अब तक टीवी के सबसे सफल और पॉपुलर होस्ट माने जाने वाले सलमान अब फिर से अपने नए शो को लेकर चर्चा में हैं.
यह शो कोई और नहीं बल्कि Big Boss है जिसका नया सीजन जो जल्द शुरू होने वाला है. इस शो के शुरू होने से पहले और बाकी डिटेल सामने आने से पहले ही सलमान खान की फीस को लेकर एक खबर सामने आ रही है.

जोकि उनकी फीस से जुडी हुई है, इसको सुनकर लोग हि’ल गए. गौरतलब है कि, सलमान Big Boss को करीब 8 साल से ज्यादा समय से होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने ने शो को इतना पॉपुलर बनाया है, ऐसे में मेकर्स भी सलमान को दिल खोलकर फीस देते हैं.
लेकिन इस बा’र तो फीस से जुडी जानकारी सामने आई है उसने तो बड़े बड़ों के हो’श उ’ड़ा दिए हैं. बताया जा रहा है कि, नए सीजन का प्रीमियर अक्टूबर 2022 में होने की उम्मीद है. इसको लेकर निर्माता सक्रिय रूप से शो के लिए प्रतिभागियों का चयन कर रहे हैं.

बिग बॉस 16 के घोषित उम्मीदवारों की सूची में लॉ’क अप विजेता मुनव्वर फारूकी, फैसल शेख, टीवी अभिनेत्री शिविन और विवियन डीसेना का नाम शामिल बताया जा रहा है.
वहीं दूसरी तरफ पूनम पांडे, जन्नत जुबैर, कनिका मान, सायशा शिंदे, प्राची देसाई, दीपिका सिंह के नामों पर भी विचार किया जा रहा है. इसके अलावा कई और मशहूर और दिलचस्प नाम भी इस नए सीजन का हिस्सा बन सकते हैं. तो उधर सलमान की फीस से जुडी खबरें भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं.

इस बा’र सलमान को जितनी फीस देने की बात की जा रही है उतना इस साल सभी हिंदी / बॉलीवुड फिल्मों ने मिलकर कमाई भी नहीं की होगी. रिपोर्ट्स की माने तो, ‘बिग बॉस 15’ के दौरान सलमान खान 350 करोड़ रुपये फीस दी गई थी.
वहीं अब सामने आ रहीं ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 16वें सीजन के लिए सलमान ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है. यानी ‘बिग बॉस 16’ के लिए अभिनेता तकरीबन 1000 करोड़ रुपए ले रहे हैं. अब इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम चर्चाएं चल रही हैं और हर कोई अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है.

अब इस खबर में कितना सच है यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन सलमान को फीस सबसे अधिक हमेशा से मिलती आई है. आखिर उन्ही की वजह से बिग बॉस इतना बड़ा शो बना हुआ है. वहीं कई लोग अब शो से जुडी अन्य डिटेल जानने को लेकर भी पोस्ट करते नजर आ रहे हैं.