मुंबई पुलिस की मदद के लिए आगे आया सलमान का Being ह्यूमन फाउंडेशन, इस तरह लोगों को पहुंचा रहे भोजन

बॉलीवुड के भाईजान सलमान अपने नेक दिल और दरियादिली के लिए जाने जाते हैं. जरूरतमंद की मदद के लिए वह हर पल खड़े रहते हैं. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के ‘बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन’ (Salman Khan Foundation Distributing food) की तरफ से ‘Being Haangryy’ नामक मिनी फूड ट्रक के जरिए मुम्बई के तमाम जगहों पर पहुंचकर लाखों जरूरतमंद लोगों तक राशन का सामान पहुंचाया गया था.

वहीं अब एक बार फिर जब ऐसी स्थिति बनी है, तो उसके साथ ही फिर यह ट्रक सडकों पर निकल आया है और मुंबई पुलिस से लेकर आम लोगों तक खाना पहुंचा रहे हैं.

आपको बता दें कि, मुंबई में कई जगह पुलिस वालों की ड्यूटी बढ़ा दी गई है. ऐसे में वह दिन भर धूप में ड्यूटी करते हैं. इसको देखते हुए सलमान के फाउंडेशन बीइंग ह्यूमन (Salman Khan Foundation Distributing food) की तरफ से बीइंग हंगरी फूड ट्रक के माध्यम से हर किसी तक फ्रेश फ़ूड, जूस और नाश्ता पहुंचाया जा रहा है. यही नहीं इस ट्रक के जरिये फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही आम जनता तक भी भोजन मुहैया कराने का काम किया जा रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मिनी फूड ट्रक रोजाना अलग-अलग इलाकों में घूम-घूमकर आम लोगों तक राशन का सामान पहुंचा रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए टीम के मेंबर ने बताया कि, इस बार फूड ट्रक का फोकस मुम्बई की सड़कों पर ना’काबं’दी में लगे पुलिसवाले और तमाम तरह के फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिन्हें रोजाना शाम को अलग-अलग तरह का नाश्ता, चाय और बोतलबंद पानी पहुंचाया जा रहा है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/5eingSankalp/status/1385523642587443203

सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी चर्चा में बनी हुई हैं और लोग एक बार फिर सलमान खान और उनके फाउंडेशन का आभार जता रहा हैं

फूड ट्रक में कुछ वॉलेंटियर्स रहते हैं जो जगह-जगह पहुंचकर पुलिस वालों को पैक्ट में लंच या नाश्ता देते हैं. इसमें दूध, केला, जूस पाव भाजी आदि इस तरह की चीजें होती हैं. वहीं जो मेडिकल स्टाफ है उन लोगों तक भी यह लोग पहुंचकर खाना या नाश्ता पहुंचा रहे हैं.

इसके इतर आम जनता की मदद के लिए कई और ट्रक अलग-अलग जगह पर जाते हैं और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करा रहे हैं.

Leave a Comment