भाईजान ने दिखाया बड़ा दिल, फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में भेजंगे पैसे..

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री थमी नजर आ रही है. लगभग सब काम बंद हो गया है जिसकी वजह से डेली वेज वर्कर्स को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई स्टार्स लोगों की मदद के लिए पहल कर रहे हैं. इस बीच सलमान खान (Salman Khan Help Workers) ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए इंडस्ट्री से जुड़े 25 हजार वर्कर्स के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने का फैसला किया है. जाहिर है पिछले साल भी सलमान ने इन सभी वर्कर्स की मदद की पूरी जिम्मेदारी ली थी और आर्थिक मदद के साथ ही राशन भी मुहैया कराया था.

तो अब एक बार फिर भाईजान सलमान ने नेक पहल करते हुए इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसे भेजने की बात कही. गौरतलब है कि, सलमान एक ऐसे अभिनेता हैं जो हर जरूरतमंद की मदद के लिए खड़े रहते हैं. पिछले साल लॉक डाउन में भी सलमान ने इंडस्ट्री के वर्कर्स की मदद की थी.

25 हजार वर्कर्स के अकाउंट में पैसे भेजंगे भाईजान

कोरोना की दूसरी लहर के चलते फिल्म इंडस्ट्री का काम फिर बंद हो गया है. ऐसे में इसकी वजह से इंडस्ट्री से जुड़े हजारों वर्कर्स (Film Industry Workers) और मजदूरों के सामने परेशानी न हो इसके लिए कई स्टार्स पहल कर रहे हैं. हाल ही में यशराज फिल्म के आदित्य चोपड़ा ने भी इन वर्कर्स को आर्थिक मदद देने का एलान किया था.

Salman khan the golden heart men

तो इधर अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान (Salman Khan Send Money into Workers Account) ने भी इन सभी वर्कर्स और मजदूरों की मदद को लेकर बड़ा एलान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े करीब 25 हजार वर्कर्स के बैंक अकाउंट में सीधा पैसे भेजेंगे। बताया जा रहा है कि, सलमान हर व्यक्ति के अकाउंट में 1500 रुपये भेजेंगे। ऐसे में कुल यह रकम करीब 4 करोड़ रुपये होगी। आपको बता दें कि, इससे पहले भी सलमान ने इन लोगों की मदद की थी, अब एक बार फिर आर्थिक मदद के साथ ही राशन भी मुहैया कराने के लिए पहल करेंगे।

कोविड रिलीफ के लिए दान करेंगे ‘राधे’ की कमाई

इससे पहले सलमान ने अपनी आगामी फिल्म ‘राधे’ की कमाई को भी इन वर्कर्स कोविड रिलीफ में इस्तेमाल करने का एलान किया था.

कोविड रिलीफ के लिए दान करेंगे 'राधे' की कमाई

सलमान खान फिल्मस और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज ने ऐलान किया है कि वे फिल्म राधे (Radhe) की कमाई कोविड रिलीफ वर्कर्स को सपोर्ट करने और ऑक्सीजन सिलेंडर्स, कन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर्स के लिए डोनेट करेंगे. ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज और सलमान खान फिल्म्स इसके अलावा एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम और पूरी मीडिया में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को भी राधे की कमाई से सपोर्ट करेंगे.

इंडस्ट्री से जुड़े हर वर्कर को आदित्य चोपड़ा देंगे 5 हजार रुपये

गौरतलब है कि, पिछले साल भी सलमान खान, आदित्य चोपड़ा, सोनू सूद से लेकर अन्य स्टार्स ने इस तरह से लोगों की मदद की थी. सोनू सूद तो देश के हर व्यक्ति तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास करते हैं. लॉक डाउन के समय मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया। तो अब इस साल वह म’री’जों के लिए मसीहा बनकर सामने आये हैं. लोगों तक दवा, इंजेक्शन और ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं.

इंडस्ट्री से जुड़े हर वर्कर को  आदित्य चोपड़ा देंगे 5 हजार रुपये

इधर अब आदित्य चोपड़ा (Aditya chopra Help Workers) ने भी अच्छी पहल करते हुए इंडस्ट्री के हजारों वर्कर्स की मदद करने का फैसला किया है. उन्होंने एक मुहीम शुरू की है जिसमे तहत वह हर वर्कर के बैंक अकाउंट में 5 हजार रुपये भेजेंगे। इसके अलावा फाउंडेशन की तरफ से हर वर्कर की फैमिली को पूरे एक महीने के लिए राशन किट भी दिया जाएगा।

फरिश्ता बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद

गौरतलब है कि, सोनू सूद वाकई में एक फ़रिश्ते के रूप में काम कर रहे हैं. पहले उन्होंने लॉक डाउन के समय हर जरूरतमंद तक राशन से लेकर आर्थिक मदद पहुंचाने का काम किया। इसके इतर उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का भी काम किया। इसके बाद वह लोगों को रोजगार मुहैया करने के लिए मुहीम चला रहे हैं.

फरिश्ता बनकर लोगों की मदद कर रहे हैं सोनू सूद
Image Credit: Google

तो अब जब कोरोना की दूसरी लहर आई है, इसमें लोग ऑक्सीजन और अस्पतालों के लिए भटक रहे हैं. ऐसे में अब लोगों को एक ही इंसान नजर आ रहा है जो उनकी मदद कर सकता है और वह है सोनू सूद. ट्विटर, फेसबुक हर तरफ से लोगों सोनू को टैग कर मदद की गुहार लगा रहे हैं. सोनू भी बिना निराश किये हुए हर व्यक्ति तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं.

Leave a Comment