बॉलीवुड के सुलतान और फैन्स के भाईजान कल 27 दिसंबर को 55 साल के हो जायेंगे. उनके जन्मदिन से पहले ही फैन्स ने बधाई देना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर जनता बेशुमार प्यार दे रही है और अभी से मेगास्टार का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही. तो उधर भाईजान भी अपना बर्थडे परिवार संग मनाने के लिए पनवेल फार्म हाउस पहुंच चुके हैं.
लेकिन यहां पर उनके साथ बीती रात के घट’ना हो गई. बताया जा रहा है कि, देर रात सलमान जब फार्म हाउस में टहल रहे थे तो उनको एक सांप ने का’ट लिया.

इस खबर के सामने आने के बाद अब फैन्स काफी हैरान हैं.सोशल मीडिया पर है कोई उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआ करने लगा. बहरहाल आपको बता दें कि, जिस सांप ने उनको का’टा था वह ज्यादा जह’री’ला नहीं था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान सलमान अपने जन्मदिन के सेलिब्रेशन और नए साल के लिए पनवेल फार्म हाउस पहुंचे हैं. बता दें कि, सलमान अक्सर अपने परिवार के साथ इसी फार्म हाउस में अपने स्पेशल टाइम स्पेंड करते हैं.

ऐसे में अब नए साल और अपने जन्मिदन से पहले भी वह अपने सबसे पसंदीदा जगह पनवेल फार्महाउस पहुंचे हुए हैं. लेकिन यहां पर उनको देर रात एक सांप ने का’ट लिया. हालांकि ख़बरों की माने तो साप के का’टने का उनपर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांप के का’टने के बाद सलमान खान को नवी मुम्बई के का’मो’ठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया गया.

खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हर कोई हैरानी जता रहा है. भाई के फैन्स दुआ मांगने लगे तो लोग एकदम से सन रह गए. जाहिर है एक दिन बाद अभिनेता का बर्थडे है और इसको लेकर अभी से ही जश्न जैसा माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि आपको बता दें कि, चिंता वाली कोई बात नहीं है. भाईजान बिलकुल स्वस्थ्य हैं.
खबर के मुताबिक, इ’ला’ज के बाद सलमान खान आज सुबह 9 बजे वापस पनवेल स्थित फार्महाउस लौट आये हैं.

एबीपी न्यूज के एक रिपोर्टर ने ट्वीट कर लिखा- सलमान खान को बीती रात सांप ने का’टा था. अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद सुबह उन्हें डि’स्चा’र्ज कर दिया गया. अब वह बिलकुल स्वस्थ हैं. फिलहाल सलमान खान अपने फार्महाउस पर ही हैं.
सलमान खान के फैंस इस खबर के बाद उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. फैंस के लिए हालांकि ये राहत की बात है कि सलमान की सेहत को कोई ख’त’रा नहीं हैं.

बता दें कि, कल 27 दिसंबर को सलमान खान का 56वां जन्मदिन है. ऐसे में ये कहना मु’श्लि’क होगा की सलमान खान ग्रैंड सेलिब्रेशन करेंगा ये फिर अपने फॉर्महाउस पर रेस्ट ही करेंगे. सलमान क्रिसमस मनाने परिवार और दोस्तों के साथ अपने फार्म हाउस पहुंचे थे. गौरतलब है कि यह इलाका पहाड़ियों और वन क्षेत्र से घि’रा हुआ है.