सलमान खान के भतीजे का हुआ निधन, फेफड़े का संक्रमण बताई जा रही वजह

बॉलीवुड के भाईजान सलमान (Salman Khan) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जी हां जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान हैं, तो इसी बीच अब बेहद दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि, सलमान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का निधन (Salman Nephew died) हो गया है. बताया जा रहा है कि, उनके फेफड़े में इंफेक्शन था जिसका इलाज चल रहा था.

लेकिन देर शाम कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए. इस घटना के बाद सलमान पूरी तरह से टूट गए हैं और काफी दुखी नजर आ रहे हैं.

सलमान के भतीजे का हुआ निधन

कोरोना संकट के बीच फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई जिसके बाद हर कोई दुखी है. दरअसल भाईजान सलमान के भतीजे (Salman khan Nephew) अब्दुल्लाह खान (Abdullah khan) का निधन हो गया है और इस घटना के बाद हर कोई आहत है. वहीं सलमान के परिवार के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और सलमान काफी गम में नजर आ रहे हैं. सलमान ने इस दुखद घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपने भतीजे को याद किया और एक फोटो शेयर की है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान के भतीजे अब्दुल्ला खान (Abdullah Khan) मशहूर बॉडीबिल्डर थे. वहीं, सलमान खान (Salman Khan) अपने भतीजे की मौत से पूरी तरह टूट चुके हैं. उन्होंने ट्विटर पर अब्दुल्ला के साथ अपनी एक फोटो साझा की है. एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा.” सलमान खान के इस फोटो पर फैन्स उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं. इसके इतर सोशल मीडिया पर कुछ लोग अब्दुल्लाह की मौ’त को कोरोना वायरस से जोड़कर भी अफवाह फैला रहे हैं.

Leave a Comment