बॉलीवुड के भाईजान सलमान इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में हैं. एक तरफ तो वह अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनको जो ध’म’की भरा खत आया है उससे काफी हल;चल बढ़ गई है. लेकिन इन सब के बीच सलमान भाई अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए दूसरे शहर रवाना हो गए. इसको देखकर लोग कह रहे भाईजान को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता वह तो द’बं’ग खान है.
आपको बता दें कि, बीते दिन एक अ’ज्ञा’त चिट्ठी मिलने के बाद से सलमान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है. इस सिलसिले में क्रा’इम ब्रांच के अफसर ने हाल ही मी सलमान से पूछताछ करने के लिए उनके घर भी पहुंचे थे.

रिपोट्स के मुताबिक, सलमान खान के पिता सलीम खान जब रविवार को सुबह जब Walk पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे. वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धम’की भरा एक पत्र उन्हें मिला. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे. यानी खुलेआम एक पत्र के जरिये सलमान खान को धम’की दी गई.
लेकिन अब इन सब के बीच सलमान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. हालाँकि इस दौरान उनके साथ भारी सुरक्षा थी जिसमे उनके पर्स्नल गार्ड के साथ ही पुलिस वाले भी थे.

बताया जा रहा है कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की बचे शेड्यूल के लिए हैदराबाद रवाना हुए हैं. उन्हें बीते दिन मुंबई के एक प्राइवेट एयपोर्ट क’ली’ना पर देखा गया. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का मास्क और टीशर्ट पहनी हुई थी. साथ ही इसके ऊपर शर्ट पहन रखी थी जिसमे सलमान बेहद कूल और स्टाइलिश नजर आ रहे थे.
अब सलमान की यह फोटोज सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं जिसमे उनके लुक्स की काफी चर्चा हो रही है. वहीं सलमान के फैन्स कह रहे कि इन ध’म’कियों से भाई को कोई फर्क नहीं पड़ता है वह मेगा स्टार हैं.
वहीं सलमान की फिल्म से जुडी एक दिलचस्प जानकारी यह भी सामने आई थी कि इस फिल्म का नाम बदला जा रहा है. कहा जा रहा है कि अब फिल्म का नाम भाईजान हो सकता है. हालांकि इससे जुडी अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि, क्या सलमान खान अपनी इस फिल्म का नाम बदलते हैं या नहीं।