सलमान खान का बड़ा बयान, बोले- पता नहीं कैसे साऊथ की फ़िल्में इतनी सफल हो रहीं हमारी तो..

एसएस राजामौली ने एक बार फिर अपनी नई फिल्म से इतिहास रच दिया है. RRR को लेकर न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में प्यार मिल रहा है और गजब उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़े बड़े दिग्गज फिल्म मेकर RRR की अपार सक्सेस देख हैरान रह गए हैं. भारत के बड़े स्टार्स के साथ अमेरिका के स्टार्स भी तारीफ़ कर रहे हैं. इसी बीच हाल ही में भाईजान सलमान ने भी फिल्म की सफलता पर ख़ुशी जताते हुए बधाई दी.

यही नहीं उन्होंने फिल्म के मुख्य अभिनेता राम चरण की भी जमकर तारीफ़ की. साथ ही सलमान ने यह भी बताने की कोशिश की आखिर साउथ फ़िल्में हिंदी भाषी दर्शकों को इतनी पसंद क्यों आ रही हैं.

RRR बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

गौरतलब है कि, राम चरण जनियर एनटीआर आलिया और अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने दुनिया भर में नए रिकॉर्ड स्थापित कर दिए हैं. भारत में यह फिल्म सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

महज 3 दिन में वर्ल्डवाइड 500 करोड़ और भारत में करीब 350 करोड़ का बिजनेस किया है. हिंदी भाषा में भी फिल्म का शानदार और जानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही. दर्शक राम चरण और एनटीआर की एक्टिंग देख गदगद हो गए हैं.

RRR देख झूम उठे लोग

सोशल मीडिया पर RRR की तारीफ़ करते लोग नहीं थक रहे हैं. वहीं इस फिल्म के साथ राजामौली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इंडस्ट्री के असली किंग हैं. अब भाईजान सलमान ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए बड़ी बात कही है.

दरअसल IIFA अवार्ड के दौरान सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म की तारीफ करते हुए ऐसा कुछ कह दिया जो की चर्चा का विषय बन गया.

सलमान खान ने ‘राम चरण’ को लेकर एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि, वो चि’रू गा’रू (चिरंजीवी) को काफी लंबे समय से जानते है. वो दोस्त हैं. वहीं उनके बेटे राम चरण भी दोस्त हैं. उन्होंने ‘आरआरआर’ में जबरदस्त काम किया है.

उन्होंने कहा- मुझे उन पर गर्व है. वो बहुत अच्छा कर रहे हैं और यो देखकर बहुत गर्व महसूस होता है. जाहिर है फिल्म में राम चरण का किरदार काफी बड़ा और प्रभावशाली है, उनके किरदार को देखकर हर कोई गदगद हो गया है.

यही नहीं एनटीआर और आलिया भट्ट के किरदार ने भी सभी का दिल छू लिया है. अजय देवगन हमेशा की तरह बेहद दमदार नजर आये हैं. उनका रोल छोटा है लेकिन फिर भी स्टार पॉवर देखने को मिली है.

फिल्म की प्रशंसा करने के साथ ही- सलमान ने फिल्म की सफलता के पीछे का राज भी बताया और कहा इसलिए यह फ़िल्में हिंदी में भी Hi’t हो रही हैं.

साउथ फिल्मों पर सलमान खान का बड़ा बयान

सलमान ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा कि, हमारी फिल्में साउथ में नहीं चलती, लेकिन उनकी फिल्मे हमारे यहा जमकर कमाई करती हैं. उनकी फिल्मों के एक ‘हीरो’इ’ज्म’ होता है.

अब हम लोगों को भी लार्जर देन लाइफ वाली फ़िल्में करनी होंगी. हमारे यहां हीरो’इ’ज्म वाली फ़िल्में कम बन रही हैं. लेकिन मैं तो करता हूं और लोग भी जानते हैं मैं ऐसी ही फ़िल्में करता हूं. अब सलमान के यह बयान काफी चर्चा में हैं.

सलमान खान ने बताया कि वो चिरंजवी की अगली फिल्म ‘गॉडफादर’ में एक स्पेशल रोल कर रहे हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा.

Leave a Comment