पंजाबी सिंगर मुसेवाल के म’र्ड’र मामले में पुलिस की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि अभी पुलिस तिहा’ड़ जेल में बंद कु’ख्या’त बद’मा’श से पूछताछ कर रही है. उधर कुछ अन्य लोगों के उत्तराखंड से पकडे जाने की भी खबर सामने आई जिनसे भी इस घ’टना को लेकर सवाल किये जा रहे हैं.
हालांकि अभी क्लियर नहीं है कि किस गैं’ग ने इस घ’ट’ना को अंजाम दिया है. लेकिन इन सब के बीच अब मुंबई में सलमान भाई की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

आपको बता दें कि, अभी तक मुसेवाला के मामले में दो लोगों के नाम आ रहे हैं. इन बद’मा’शों के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हुआ था जिसमे घ’टना को अं’जाम देने की बात कही गई थी. इसमें एक नाम वो है जो सबसे मोस्ट वां’टेड है.
जी हां वह कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गई जो कई साल से जेल में बंद है. अब मुसेवाला केस को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. इधर अब सलमान की सुरक्षा बढाए जाने की खबर सामने आई जिसने उनके फैन्स को हैरान कर दिया.

मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान भाई की सुरक्षा
लोगों को यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर मुसेवाला घ’ट’ना के बाद और सलमान की सुरक्षा क्यों बढ़ाई गई. हालांकि कई लोग जानते होंगे क्योंकि कुछ साल पहले ही सलमान को भी मा’रने की ध’म’की दी जा चुकी है.
ऐसे में अब इस मामले को देखते हुए सलमान खान की सुरक्षा में मुंबई पुलिस ने बढ़ौतरी कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा में इजाफा किया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह राजस्थान से संचालित होने वाले बिश्नोई गैं’ग के ना’पा’क हर’क’तों से सुरक्षित है.

सलमान को भी मा’रने की ध’म’की दी जा चुकी है
जाहिर है सिद्धू मूसेवाला की मौ’त में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था. इस मामलो को लेकर पुलिस लॉरेंस से पूछताछ में भी जुटी हुई है.
आपको बता दें लॉरेंस वही गैं’ग’स्टर है जिसने सलमान खान को 2018 में मा’रने की ध’म’की दी थी. इस गि’रोह का सिद्धू के म’र्ड’र में नाम आने के बाद सलमान की सुरक्षा को और स’ख्त कर दिया गया है.
खबरों के मुताबिक, बिश्नोई ने इससे पहले 2018 में सलमान को जा’न से मा’रने की धम’की दी थी. ह’त्या के आरोप में 2020 में गिरफ्तार बिश्नोई के करीबी सहयोगियों में से एक राहुल उर्फ सुन्नी ने कबूल किया था कि उन्होंने सलमान को मा’रने की योजना बनाई थी और यहां तक कि ह’त्या की रे’की करने के लिए मुंबई में सलमान के घर भी गए थे.
बिश्नोई ने सलमान को क्यों दी थी धम’की
बताया जाता है कि, लॉरेंस बिश्नोई काला हिरण मामले से आ’हत था. जिसके बाद लॉरेंस ने 2018 में सलमान खान को जोधपुर में मा’रने की धम’की दी थी. अब इस गि’रोह का नाम सामने आने के बाद सलमान की सुरक्षा को बढ़ाया गया है. उनके पर्सनल गार्ड्स में भी इजाफा किया गया है इसके अलावा बाहर तैनात पुलिसकर्मियों में भी इजाफा हुआ है.
वहीं बिश्नोई का धम’की देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह पुलिस जीप के अंदर बैठकर सलमान को मा’रने की धम’की देता नजर आ रहा है. इसको देखकर हर कोई हैरान है और लोग कह रहे कि ऐसे बद’मा’शों पर योगी फार्मूला अपनाया जाए और इनका एन्का’उंटर किया जाए.