OMG: पत्रकार से बदस’लू’की के आरोप में सलमान खान को आया समन, इस दिन कोर्ट में होना है पेश

बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान एक बार फिर नई मुश्किल में घि’रते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, एक पुराने मामले में अब सलमान खान को कोर्ट ने समन भेज दिया है. जी हां यह रिपोर्ट समने आने के बाद भाईजान के फैन्स काफी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर सलमान को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे. तो आइये आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है.

गौरतलब है कि, सलमान खान का नाम सुनते ही सभी के में मन में एक बड़ी छवि आ जाती है. जाहिर है वह फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह हैं और उनका जलवा आज भी इस उम्र में कायम है.

Salman Khan summoned by Court

लेकिन भाईजान का विवा’दों में भी वैसे ही नाता दिखता है जैसे उनकी फिल्मों का फैन्स के साथ. सलमान के साथ एक न एक विवा’द जुड़े ही रहते हैं. इसी कड़ी में अब एक मामला फिर सामने आया है जिसको लेकर कोर्ट ने उनको समन भेजा है.

इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान रह गया और सोशल मीडिया पर हल’चल तेज हो गई. जाहिर है अभी सलमान के कई पुराने केस भी चल रहे हैं जिसको लेकर कई बार उनको कोर्ट में भी पेश होना पड़ा है.

सलमान को कोर्ट ने भेजा समन

इस बीच अब एक पत्रकार से क’थि’त तौर पर बद’स’लू’की के मामले में कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है. रिपोर्ट्स की माने तो सलमान को 5 अप्रैल को कोर्ट के सामने उपस्थित होने को कहा गया है. ख़बरों की माने तो, इन आरोपों को लेकर सलमान पर आईपीसी की धा’रा 504 और 506 के अंतर्गत मामला भी दर्ज है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मामला साल 2019 का है. अशोक पांडे नाम के पत्रकार ने सलमान खान पर बदस’लू’की का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.

इसी मामले की सुनवाई करते हुए मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान के खिलाफ समन जारी कर दिया है.

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान विवा’दों में हैं और मामला कोर्ट तक पहुंचा है. इससे पहले साल 1998 के बहुचर्चित काले हिरण के शि’कार मामले में भी उन्हें कोर्ट के चक्कर का’टने पड़े थे. कुछ दिन पहले ही इसी मामले में उन्हें कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी.

सलमान को कोर्ट ने भेजा समन

राजस्थान हाईकोर्ट ने सलमान खान की उस याचिका को मंजूर कर लिया था, जिसमें काला हिरण शि’कार मामले से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में करने के बजाय हाईकोर्ट में करने की मांग की गई थी.

अब इन मामलों की सुनवाई हाईकोर्ट में होगी. सलमान की इस याचिका पर सुनवाई के दौरान उनकी बहन अलवीरा भी कोर्ट में मौजूद थीं.

Stars in black buck case

आपको बता दें कि काला हिरण शि’कार मामले में सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की स’जा सुनाई थी. जबकि इसी मामले में आरोप सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम, और दुष्यंत सिंह को ब’री कर दिया था. बाद में सलमान इस फैसले को जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में चुनौती दी थी.

Leave a Comment